Prithvi Shaw

भारतीय क्रिकेट टीम नए साल अपनी शुरूआत श्रीलंका के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलकर करेगी। इस सीरीज के लिए मंगलवार को भारतीय टीम की घोषणा की गई। टीम की कमान इस बार हार्दिक पंड्या को बनाया गया। टीम में कई युवाओं को मौका दिया गया। लेकिन बीसीसीआई ने इस 16 सदस्यीय टीम के लिए कई ऐसे खिलाड़ियों को नजरअंदाज किया है। जो पिछले कुछ समय से घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। आईये जानते है ऐसे ही तीन खिलाड़ियों के बारे में जिन्हें नजरअंदाज किया गया।

1. पृथ्वी शॉ

पृथ्वी शॉ पिछले एक साल से बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने हाल ही में मुंबई के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 10 पारियो में 36.88 की बेहतरीन औसत के साथ 332 रन बनाए थे। इसमें उनका एक बेहतरीन शतक भी शामिल था।

पृथ्वी शॉ ने आईपीएल में भी जबरदस्त प्रदर्शन किया था। लेकिन इतने बेहतरीन प्रदर्शन के बाबजूद उन्हें टी20 के लिए नज़रअंदाज किया गया।

2.रजत पाटीदार

रजत पाटीदार मध्यप्रदेश के दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। रजत पाटीदार ने इस साल आईपीएल में शतक लगाकर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था। उनका आईपीएल सीजन काफी बेहतरीन था।

उन्होंने पाटीदार ने 11 पारियों में 40.40 की औसत और 144.29 की स्ट्राइक रेट से 404 रन बनए थे, जिसमें 1 शतक और अर्धशतक भी शामिल था। इसके अलावा उनका घरेलू टी20 क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड रहा है।

उन्होंने अबतक 45 मुकाबलों में 37.58 की औसत और 147.93 की शानदार स्ट्राइक रेट से 1466 रन बनाए हैं। इतने बेहतरीन प्रदर्शन के बाबजूद उन्हें टीम में नहीं चुना गया है।

ALSO READ:श्रीलंका दौरे के साथ ही खत्म हुआ Team India के इस खिलाड़ी का करियर, अब संन्यास ही बचा है आखिरी रास्ता, दोबारा मौका मिलना मुश्किल

3. तिलक वर्मा

अंडर 19 के सुपरस्टार तिलक वर्मा इस साल अपने बल्ले से लगातार आग उगल रहे हैं। इस साल उन्होंने आईपीएल में मुंबई इंडियंस का प्रतिनिधित्व किया था। जहां उन्होंने 14 मैचों में 36.09 के औसत और 131.02 की स्ट्राइक रेट से शानदार 397 रन बनाए थे। वें मुंबई की ओर से सीजन के टॉप स्कोरर भी रहे।

उन्होंने घरेलू टी20 क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्होंने अब तक 36 मैच खेले हैं। जिनमें 35.83 की औसत और 136.76 की स्ट्राइक रेट से 1075 रन बनाए हैं, जिनमें 9 अर्धशतक भी शामिल है। उन्होंने गेंद से भी 12 विकेट चटकाए है। इतने बेहतरीन रिकॉर्ड के बाबजूद बीसीसीआई ने उन्हें आगामी सीरीज के लिए नजरअंदाज कर दिया।

ALSO READ: हार्दिक की कप्तानी में नई टीम इंडिया होगी तैयार, ये 2 युवा खिलाड़ी करेंगे श्रीलंका के खिलाफ पारी की शुरुआत!

Published on December 28, 2022 4:24 pm