3 खिलाड़ी जो अपने दम पर भारत को दिला सकते है एशिया कप 2022 का ट्रॉफी, नंबर 2 पर हैं दुनिया का सबसे घातक खिलाड़ी
3 खिलाड़ी जो अपने दम पर भारत को दिला सकते है एशिया कप 2022 का ट्रॉफी, नंबर 2 पर हैं दुनिया का सबसे घातक खिलाड़ी

एशिया कप 2022(ASIA CUP 2022) जल्द ही शुरु होने वाला है. इसका पूरा शेड्यूल सामनें आ चुका है. इस टूर्नामेंट में 27 अगस्त से लेकर 11 सितंबर तक सारे मैच खेले जाएगें. पिछली बार इस टूर्नामेंट को साल 2018 में खेला गया था. हालांकि, किसी न किसी वजह के चलते इसको टाला गया और अब आखीर में साल 2022 में इसका आयोजन तय हुआ. पिछली बार साल 2018 का एशिया कप(ASIA CUP) भारतीय टीम ने अपने नाम किया था. वहीं, इस बार टीम इंडिया को एशिया कप जिताने में ये तीन खिलाड़ी सर्वाधिक मददगार साबित होंगे.

1. हार्दिक पांड्या

hardik pandyaएशिया कप

स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या(HARDIK PANDYA) इन दिनों एक अलग ही रूप में दिखाई दे रहे हैं. वनडे हो या टी20 उनको इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ा रहा है. हार्दिक दोनों ही तरफ शानदार परफॉर्म कर रहे हैं. आईपीएल 2022(IPL 2022) के बाद से हार्दिक पांड्या की गेंदबाज़ी में काफी बदलाव देखने को मिला है. अब वो टीम के लिए एक मेन गेंदबाज़ के तौर पर गेंदबाज़ी कराते हैं और लगभग हर बार हार्दिक गेंद और बल्ले दोनों से अच्छा प्रदर्शन करने में सफल होते हैं. इस बार के एशिया कप(ASIA CUP 2022) में उनका एक अहम रोल हो सकता है, जो टीम को ट्रॉफी जिताने में मददगार साबित होगा.

ALSO READ:WI vs IND: भुवनेश्वर कुमार ने कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ पर दिया बड़ा बयान, बताया क्यों कराई जा रही सूर्यकुमार यादव से ओपनिंग

2. जसप्रीत बुमराह

Jasprit-Bumrah

जसप्रीत बुमराह(JASPERIT BUMRAH) भारतीय टीम के इकलौते ऐसे तेज़ गेंदबाज़ हैं, जिन्हें आप टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट से लेकर टी20 तक हर फॉर्मेट में खेलता हुए देखते हैं. बुमराह हर प्रारूप में आग उगलते हुए दिखाई देते हैं. इस बार खेले जाने वाले एशिया कप(ASIA CUP 2022) में जसप्रीत बुमराह टीम के लिए अहम कड़ी साबित हो सकते हैं. उनकी मौजूदगी टीम के लिए जीता की राह बन सकती है.

ALSO READ:अपने जिगरी यार के ही सबसे बड़े दुश्मन बने सूर्यकुमार यादव, मात्र एक पारी से खत्म किया करियर!

3. सूर्यकुमार यादव

SURYAKUMAR YADAV

लंबे इंतज़ार के बाद इंडिया टीम में डेब्यू करने वाले सूर्यकुमार यादव(SURYAKUMAR YADAV) इन दिनों अलग ही फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं. खासकर टी20 क्रिकेट मानिए उनके लिए लकी साबित हो रहा है. उनके पास क्रीज़ खड़े होकर चारो दिशाओं में ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करने की खासी क़ाबिलियत है. हालही में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज़ में उन्होंने तीसरे मैच में शानदार शतकीय पारी जड़ अपनी क़ाबिलियत से लोगों को रूबरू करवाया था.

ALSO READ:रोहित शर्मा अनफिट होकर हुए बाहर तो ये 2 खिलाड़ी एशिया कप 2022 में बन सकता भारतीय टीम का कप्तान