Posted inक्रिकेट, न्यूज

6 6 6 6 6 6 6….19 छक्के, 300 के स्ट्राइक से 151 रन, 34 गेंद में शतक, गेल का रिकॉर्ड तोड़ विश्वक्रिकेट को मिला नया क्रिस गेल

Finn Allen
6 6 6 6 6 6 6....19 छक्के, 300 के स्ट्राइक से 151 रन, 34 गेंद में शतक, गेल का रिकॉर्ड तोड़ विश्वक्रिकेट को मिला नया क्रिस गेल

Finn Allen मेजर लीग क्रिकेट 2025 का आगाज हो चुका है। पहला मुकाबला सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स और वॉशिंगटन फ्रीडम के बीच में देखने को मिला। इस मुकाबले में सेंट फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न के बल्लेबाजों ने वाशिंगटन फ्रीडम के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। हालांकि सीजन 3 के पहले ही मुकाबले में सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स के धाकड़ बल्लेबाज Finn Allen एक बार फिर शतक लगाकर न सिर्फ इतिहास रचते हुए नजर आए बल्कि Finn Allen ने मैदान पर तूफानी पारी खेल कर क्रिस गेल के वर्ल्ड रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया।

Finn Allen ताबड़तोड़ शुरुआत के साथ रिकॉर्ड तोड़ पारी

टॉस हारकर पहले मैदान पर बल्लेबाजी करने उतरी सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स की शुरुआत से ही गेंदबाजों की पावर प्ले में 14 गेंद पर जहां 40 रन बनाए थे। जिसमें पांच गगन चुंबी छक्के भी शामिल थे। हालांकि 26 साल के Finn Allen  का बल्ला यही नहीं रुका। बल्कि 20 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद उन्होंने 34 गेंद में शतक लगा दिया। जोकि इस मैच का सबसे तेज शतक होने के साथ-साथ न्यूजीलैंड के किसी बल्लेबाज द्वारा सबसे तेज T20 शतक भी रहा। हालांकि इनके अलावा टीम के लिए दूसरा हाई स्कोर 38 रन का रहा। जो हसन खान ने बनाया संजय कृष्णमूर्ति ने 36 रन बनाए।

एलन ने थोड़ा क्रिस गेल का रिकॉर्ड

न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज Finn Allen की तूफानी पारी में 19 छक्के देखने को मिले और यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल का सालों पुराना रिकॉर्ड भी धराशाई हो गया एलन ने क्रिस गेल और एस्टोनिया के साहिल चौहान के 18-18 छक्कों के पिछले बेहतरीन रिकॉर्ड को तोड़ दिया है और पुरुषों के T20 पारी में छक्कों का एक नया रिकॉर्ड बना दिया है। अब एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज फिल्म एलेन के नाम पर दर्ज हो गया है।

सिर्फ 25 रन से बाल बाल बचा गिल का ये रिकॉर्ड

इसके अलावा T20 क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम पर है। उन्होंने आईपीएल 2013 के मैच में आरसीबी के लिए खेलते हुए पूरे वॉरियर्स के खिलाफ 175 रन बनाए थे। हालांकि अभी रिकॉर्ड 25 रनों से बच गया है। क्योंकि फिल 115 रनों की परी ही खेल पाने में कामयाब हुए।

मनिका पालीवाल एक प्रमुख क्रिकेट लेखिका हैं, जिनकी लेखनी ने क्रिकेट जगत में एक...