Australia Tour: द ओवल के मैदान में खेले गए पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की आखिरी मुकाबले में जहां भारतीय टीम (Team India) ने अंग्रेजों के जबड़े से जीत को छीनकर अपने नाम किया तो वहीं यह श्रृंखला भी काफी रोमांचक मोड़ पर आकर के समाप्त हो गई। भारत ने सीरीज को दो-दो की बराबरी पर लाकर के समाप्त किया। वहीं अब 6 दिनों के बाद टीम को ऑस्ट्रेलिया (Australia Tour) का भी दौरा करना है।
हालांकि इस दौरे के लिए बोर्ड ने टीम का ऐलान कर दिया है और रोहित की कप्तानी में 16 सदस्य टीम का भी चयन हो चुका है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किन खिलाड़ियों को मिला है मौका लिए जानते हैं।
रोहित की कप्तानी में Australia का दौरा करेगी टीम
दरअसल (Australia Tour) ऑस्ट्रेलिया और नेपाल के बीच टॉप एंड T20 सीरीज खेली जाएगी। इसके लिए इस सीरीज में नेपाल क्रिकेट बोर्ड ने टीम की घोषणा की है और टीम की कमान रोहित कुमार पौडेल के हाथों में दी है।
हालांकि रोहित काफी लंबे समय से नेपाल टीम की कप्तानी कर रहे हैं और उनकी कप्तानी के दौरान ही नेपाल टीम ने कई उपलब्धियां को अपने नाम किया है। वही टीम में उकप्तान का पदभार दिपेंद्र सिंह ऐरी संभालते हुए नजर आएंगे।
Australia के खिलाफ इन खिलाड़ियों को भी मिला है मौका
टॉप एंड T20 सीरीज के लिए नेपाल क्रिकेट संघ ने इस टीम में कई सारे खिलाड़ियों को मौका दिया है। जहां एक तरफ टीम के कप्तान रोहित और उसका उप कप्तान दिपेंद्र सिंह ऐरी के अलावा आसिफ शेख, संदीप लामिछाने, कुशल भुर्तेल, कुशल मल्ला, गुलशन झा, सहित कई सारे खिलाड़ियों को टीम का हिस्सा बनाया है। बता दें कि यह सभी खिलाड़ी काफी ज्यादा शानदार है और इंटरनेशनल स्तर पर भी कई बार कमल का प्रदर्शन दिखा चुके हैं।
जानिए कब और कहां खेली जाएगी यह सीरीज
दरअसल टॉप एंड T20 सीरीज 14 अगस्त से 24 अगस्त तक खेली जाएगी। नेपाल के अलावा इस सीरीज में 11 अन्य टीम में भी भाग ले रही है, लेकिन बात अगर नेपाल टीम की करें तो टीम को अपना पहला मुकाबला 15 अगस्त को खेलना है। तो वहीं अन्य मुकाबले 16 अगस्त, 18 अगस्त,19 अगस्त और 20 अगस्त के साथ-साथ 22 अगस्त को भी खेले जाएंगे ।।
Australia Tour के लिए नेपाल की टीम
रोहित पौडेल (कप्तान), दिपेंद्र सिंह ऐरी (उप-कप्तान), आसिफ शेख (विकेटकीपर), संदीप लामिछाने, कुशल भुर्तेल, कुशल मल्ला, गुलशन झा, आरिफ शेख, भीम शर्की, रूपेश सिंह, सोमपाल कामी, नंदन यादव, करण केसी, रिजान ढकाल, लोकेश बाम (विकेटकीपर), ललित राजबंशी।