Neeraj Chopra mother saroj devi on silver

पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympics 2024) में भारत के नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) गोल्ड पर निशाना साधने से चूक गये. नीरज ने पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympics 2024) में 89.45 मीटर दूर भाला फेंका, लेकिन पाकिस्तानी जैवलीन थ्रोवर अरशद नदीम (Arshad Nadeem) ने 92.97 मीटर दूर भाला फेंककर न सिर्फ गोल्ड मेडल जीता, बल्कि विश्व रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. हालांकि भारत के नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ऐसा करने से चूक गये.

अरशद नदीम (Arshad Nadeem) ने 92.97 मीटर दूर भाला फेंककर पाकिस्तान के लिए 32 सालों बाद कोई गोल्ड मेडल जीता है, वहीं नीरज चोपड़ा ऐसा करने से चूक गये हैं. नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ऐसा करने से क्यों चूक गये इसके बारे में उनके पैरेंटस ने बात की है.

Neeraj Chopra के सिल्वर जीतने पर भी खुश है भारत

भारत को पिछले साल ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीताने वाले नीरज चोपड़ा को इस बार सिल्वर से ही संतोष करना पड़ रहा है, लेकिन उनके सिल्वर जीतने पर भी पुरे भारत में जश्न का माहौल है. अब नीरज चोपड़ा के पैरेंट्स ने बताया कि उनका बेटा देश के लिए गोल्ड जीतने से कैसे चूक गया.

नीरज चोपड़ा की माँ ने खुलासा किया है कि नीरज इस समय चोटिल हैं और उन्हें सर्जरी की जरूरत है. नीरज चोपड़ा लगातार 89 मीटर की दुरी पर जैवलीन थ्रो कर रहे हैं, लेकिन इस बार वो अरशद नदीम के विश्व रिकॉर्ड को तोड़ने से चूक गये हैं. नीरज चोपड़ा के परिवार ने बेटे के सिल्वर जीतने पर खुशी जताई और अपने बेटे के लिए खुश भी हैं.

नीरज चोपड़ा की माँ सरोज देवी ने कहा कि उनका बेटा देश के लिए गोल्ड जीतना चाहता था, लेकिन वो ऐसा नहीं कर सका और इसी वजह से वो काफी निराश भी है. सरोज देवी ने कहा ये उनके बेटे का बेस्ट प्रदर्शन नहीं है.

Neeraj Chopra की माँ ने बताई गोल्ड न जीतने की वजह

नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) की माँ सरोज देवी ने उनके चोट के बारे में बात करते हुए कहा कि

“नीरज को चोट लग गई थी, जिस कारण वह गोल्ड मेडल चूक गया. नीरज ने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया, लेकिन इससे ज्यादा अच्छा प्रदर्शन करके वह गोल्ड मेडल जीत सकता है, लेकिन नीरज को पेरिस में ही पोडियम फिनिश हासिल करते समय चोट लग गई थी. वह दर्द से जूझ रहा था, इसलिए गोल्ड पर निशाना नहीं लगा पाया, लेकिन हमारे लिए नीरज का सिल्वर मेडल ही गोल्ड मेडल है.”

नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) की माँ सरोज देवी ने आगे कहा कि

“नदीम अरशद जिसने गोल्ड जीता, वह भी हमारे बेटे जैसा है. चोट लगने के बावजूद नीरज ने शानदार खेल प्रदर्शन किया और उसके मां-बाप उसकी मेहनत से खुश हैं. अब जब वह घर आएगा, तो मै उसक फेवरेट खाना बनाकर उसे खिलाऊंगी. उसे चूरमा बहुत पसंद है. पूरे गांव में मिठाई बांटी है. नीरज के दादा भी बहुत खुश हैं और उसे घर बुलाया है. नीरज ने अपने दादा, पिता, परिवार और पूरे देश का नाम रोशन किया है, इसी से हम सब खुश हैं.”

ALSO READ: नीरज चोपड़ा को हराकर पाकिस्तान के लिए गोल्ड मेडल जीतने वाले अरशद नदीम के लिए इस बॉलीवुड अभिनेता ने किया 10 लाख के ईनाम की घोषणा