अलीगढ़ में शादी की एक खबर आई है, जहां दुल्हन को खुद अपनी बारात की चिता सताने लगी है। अलीगढ़ के एक गांव में जब शादी की तैयारियां अंतिम दौर में थी, तो दुल्हन को यह चिंता खाए जा रही थी कि बाराती इतनी बदहाल सड़क से आएंगे कैसे। आइए जानते है अलीगढ़ की इस दुल्हन की पूरी कहानी..
डीएम के पास भेजी अर्जी
अलीगढ़ के इगलास इलाके के हस्तपुर गांव में लड़की की शादी से पहले दिलचस्प घटना सामने आई है। अलीगढ़ जिलाधिकारी दफ्तर में करिश्मा नाम की गांव की एक युवती अपनी शादी से पहले फरियाद लेकर पहुंच गई। उसने डीएम से गांव की सड़क बनवाने की मांग की। युवती ने डीएम को बताया कि उसकी जल्द ही शादी होने वाली है और गांव की सड़क काफी समय से बदहाल हालत में जर्जर पड़ी हुई है। इससे गांव के अंदर बारात को आने में दिक्कत होगी। डीएम चंद्रभूषण सिंह ने युवती की गुहार पर फौरन ऐक्शन लिया।
यह भी पढ़े: खुद को जिंदा साबित करने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहा ये शख्स, फिल्म “कागज” से मिलती है स्टोरी
उन्होंने तत्काल संबंधित अधिकारी को युवती की शादी से पहले ही सड़क बनाने के निर्देश दिए। बीएड पास युवती का कहना था कि उसके गांव की जो सड़क है वह बहुत ही जर्जर है। इससे गांव के अंदर काफी समस्या हो रही है। अब बारात भी गांव में आने वाली है। खराब पड़ी सड़क के कारण बारात को आने में भी काफी दिक्कत होगी। इसलिए वह डीएम कार्यालय पर सड़क बनवाने की मांग को लेकर पहुंची थी।
शादी से पहले बनेगी सड़क
आपको बता दें कि लड़की की 27 फरवरी को शादी है। युवती करिश्मा का कहना है कि सड़क पर बहुत गड्ढे हैं और उसमें हमेशा कीचड़ भरा रहता है। डीएम चंद्रभूषण सिंह ने कहा कि करिश्मा नाम की युवती अपने गांव की खराब सड़क के संबंध में अपनी फरियाद लेकर आई थी।
डीएम चंद्रभूषण सिंह ने बताया कि करिश्मा के प्रार्थना पत्र का संज्ञान लेते हुए तुरंत बीडीओ (ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर) और संबंधित अधिकारी को बुलाया गया। उन्हें निर्देश दिया गया है कि तत्काल गांव जाएं और सड़क बनाने का काम मनरेगा या किसी भी योजना के जरिए शुरू करा दिया जाए।
प्रार्थना पत्र पर त्वरित कार्यवाही करते हुए सड़क की मरम्मत के लिए बीडीओ को तत्काल कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। मा. मुख्यमंत्री जी का मिशन शक्ति का सपना साकार हो रहा है। @CMOfficeUP @myogiadityanath @UPGovt @HomeDepttUP @InfoDeptUP @ChiefSecyUP https://t.co/PvZcU4QO4i pic.twitter.com/PiRuDKuoYi
— DM ALIGARH (@Dm_Aligarh) January 22, 2021
डीएम ने निर्देश दिए हैं कि युवती की शादी से पहले गांव की पूरी सड़क बना दी जाए। डीएम चंद्रभूषण सिंह ने कहा,
‘मिशन शक्ति अभियान चल रहा है। इसमें लड़की खुद अपने गांव के लिए सड़क की बात को लेकर आई है। ये प्रोग्राम महिलाओं की जागरूकता को दिखाता है। यह अभियान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रोग्राम का सीधा और सटीक उदाहरण है कि लड़कियां आज खुद जागरूक होकर इस दिशा में आगे बढ़ रही हैं।’