Posted inक्रिकेट, न्यूज

टेस्ट में पंत और ध्रुव जुरेल का करियर खा जायेंगे Narayan Jagadeesan, खूब काटा ग़दर, महज 3 रन से चुके दोहरा शतक

टेस्ट में पंत और ध्रुव जुरेल का करियर खा जायेंगे Narayan Jagadeesan, खूब काटा ग़दर, महज 3 रन से चुके दोहरा शतक
टेस्ट में पंत और ध्रुव जुरेल का करियर खा जायेंगे Narayan Jagadeesan, खूब काटा ग़दर, महज 3 रन से चुके दोहरा शतक

भारत की घरेलू लीग दिलीप ट्रॉफी में इस समय साउथ जोन और नॉर्थ जोन के बीच सेमीफाइनल मुकाबला जारी है। इस मैच के दूसरे दिन साउथ जोन के स्टार बल्लेबाज Narayan Jagadeesan ने शानदार पारी खेली । Narayan Jagadeesanने अपनी इस पारी में 197 रन बनाए। हालांकि वह इस दौरान दोहरा शतक पूरा करने से चूक गए यह मुकाबला बेंगलुरु के बीसीसीआई सेंटर आफ एक्सीलेंस ग्राउंड वन में खेला जा रहा है ।

क्रिकेट के मैदान में Narayan Jagadeesan की शानदार पारी

Narayan Jagadeesan ने साउथ जोन के लिए पहले 184 गेंद का सामना करते हुए जहां अपना शतक पूरा किया तो वहीं दूसरे दिन इस पारी को उन्होंने जारी रखा 262 गेंदों पर 159 रन पूरे किए लेकिन धीरे-धीरे वह आगे बढ़ रहे थे। तब जब वह 1 97 रनों पर पहुंच गए तो वही जगदीशन आउट हो गए। हालांकि उन्होंने 197 रनों की पारी उन्होंने कुल 352 गेंद पर पूरी की। इस दौरान उन्होंने 16 चोक्के और दो छक्के भी लगाए।

इंग्लैंड दौरे पर थे टीम इंडिया का हिस्सा

नारायण जगदीशन वही है जो तमिलनाडु के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। उनके फर्स्ट क्लास करियर का यह 11वां शतक है। इस खिलाड़ी को पिछले दिनों टीम इंडिया में भी मौका मिला था और वह इंग्लैंड दौरे पर गए थे। चौथे टेस्ट में ऋषभ पंत के चोटिल होने पर वह जब वह पांचवें टेस्ट से बाहर हो गए थे तो वह जगदीशन को टीम में जगह दी गई थी लेकिन उन्हें प्लेइंग 11 में मौका नहीं मिला था।

नारायण जगदीश और का फर्स्ट क्लास रिकॉर्ड

बात अगर 29 साल के नारायण जगदीश उनके फर्स्ट क्लास रिकॉर्ड की करें तो उन्होंने क्रिकेट में अभी तक 53 मुकाबले खेले हैं। जिसकी 80 पारियों में वह आठ बार नॉकआउट रहते हुए 3570 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनका एवरेज 49.58 और स्ट्राइक रेट 62.40 कर रहा है। हालांकि उनका बेहतरीन स्कोर 321 रन का है। जिसमें उनके 10 शतक और 14 शतक शामिल है। इतना ही नहीं उनके नाम पर 133 कैच और 14 स्टंपिंग भी मौजूद है।

Read More :IND vs ENG: टीम इंडिया में धोनी कोटा, ऋषभ पंत के जगह ईशान किशन नही CSK के इस खिलाड़ी को मौका

मनिका पालीवाल एक प्रमुख क्रिकेट लेखिका हैं, जिनकी लेखनी ने क्रिकेट जगत में एक...