Posted inक्रिकेट, न्यूज

4 4 4 4 4 4 4 4…सरफराज खान के भाई ने इंग्लैंड में बल्ले से काटा ग़दर जमाया शतक, इंग्लिश गेंदबाजो की जमकर पिटाई

4 4 4 4 4 4 4 4...सरफराज खान के भाई ने इंग्लैंड में बल्ले से काटा ग़दर जमाया शतक, इंग्लिश गेंदबाजो की जमकर पिटाई

India की सीनियर क्रिकेट टीम के अलावा अंडर -19 टीम भी समय इंग्लैंड के दौरे पर है। दोनों ही टीम में अभी इंग्लैंड के मैदान पर मेजबान टीमों के साथ क्रिकेट सीरीज खेलने में व्यस्त है तो वहीं दूसरी तरफ मुंबई क्रिकेट संघ ने भी अपनी इमर्जिंग टीम को इंग्लैंड के दौरे पर भेजा हुआ है। हालांकि मुंबई की इमर्जिंग टीम एक महीने के लिए इंग्लैंड का दौरा कर रही है। फिलहाल यह टीम नॉटिंघमशायर की खिलाफ मुकाबले खेल रही है और इस टीम के खिलाफ India के इस खिलाड़ी का धमाल देखने को मिला है। उन्होंने न सिर्फ इंग्लैंड के मैदान में धमाकेदार पारी खेली है बल्कि इंग्लैंड की गेंदबाजों के हौसले भी पस्त कर दिए।

Indian क्रिकेटर का इंग्लैंड में शतक

दरअसल हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि Indian क्रिकेटर सरफराज खान के छोटे भाई मुंशीर खान है। जिन्होंने इंग्लैंड दौरे पर शानदार शतक चारों तरफ अपने नाम का डंका बजाया है। मुंशीर खान ने 127 गेंद पर 14 चौके की मदद से अपना यह सैकड़ा पूरा किया है। वह 16 चौके और 149 गेंद में 123 रन बनाकर अपना विकेट गवा बैठे। जब वह पवेलियन लौटे तब एमसीए टीम का स्कोर 279 रनों का था हालांकि इसके बाद मनन ने भी शतकीय पारी खेली।

लगभग 1 महीने चलेगा इंग्लैंड का दौरा

मुंबई की इमर्जिंग टीम 28 जून से लगभग 1 महीने के लिए इंग्लैंड के दौरे पर रवाना हो गयी है। इस दौरान टीम 5 दो दिवसीय मुकाबले और चार वनडे मुकाबले खेलने वाली है यह टीम इंग्लैंड की विभिन्न काउंटी और इमरजेंसी के खिलाफ मैदान में उतरेगी। हालांकि टीम नॉटिंघमशर, काउंटी की समग्र टीम के साथ-साथ वॉर्सेस्टरशर, ग्लूस्टरशर जैसी टीमों के खिलाफ भी मैदान पर खेलने उतरेगी।

इंग्लैंड दौरे पर मुंबई की इमर्जिंग टीम

सूर्यांश शेडगे (कप्तान), वेदांत मुरकर (उप-कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, आयुष वर्तक, आयुष जिमारे, हिमांशु सिंह, मनन भट्ट, मुशीर खान, निखिल गिरी, प्रग्नेश कनपिल्लेवार, प्रतीककुमार यादव, प्रेम देवकर, प्रिंस बदियानी, जैद पाटणकर, हृषिकेश गोरे, हर्षल जाधव।

ALSO READ:गिल को झटका, ICC वनडे वर्ल्ड कप 2027 से पहले भारतीय टीम के 3 दिग्गज खिलाड़ी करेंगे संन्यास का ऐलान, जाने क्या है कारण

मनिका पालीवाल एक प्रमुख क्रिकेट लेखिका हैं, जिनकी लेखनी ने क्रिकेट जगत में एक...