Ishan Kishan release

Ishan Kishan: आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए इसी साल मेगा ऑक्शन होना है. इससे पहले ही बीसीसीआई (BCCI) ने रिटेन और रिलीज को लेकर अपने नियम साफ कर दिए हैं. इसी बीच मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खेमे से एक खबर आ रही है, जिसमे मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 के लिए अपना रिटेन लिस्ट फाइनल कर लिया है. मुंबई इंडियंस ने 4 खिलाड़ियों को रिटेन करने का फैसला किया है, तो वहीं 1 खिलाड़ी पर आरटीएम का इस्तेमाल करने का फैसला किया है.

मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के करीबी माने जाने वाले ईशान किशन (Ishan Kishan) को रिलीज करने का फैसला किया है, वहीं मुंबई इंडियंस की टीम ईशान किशन पर आरटीएम का प्रयोग भी नही करना चाहती है. फ्रेंचाइजी आरटीएम का प्रयोग एक विदेशी खिलाड़ी के लिए करेगी. हार्दिक पंड्या के करीबी मानें जाने वाले ईशान किशन को रिटेन न करके मुंबई इंडियंस अपने कप्तान को गहरा जख्म देने वाली है.

Ishan Kishan को रिटेन नही करेगी Mumbai Indians

मुंबई इंडियंस के सबसे लॉयल खिलाड़ियों में से एक ईशान किशन (Ishan Kishan) ने बीसीसीआई के कहने के बाद भी घरेलू क्रिकेट न खेलने का फैसला किया और आईपीएल 2024 के लिए मुंबई इंडियंस के कैम्प में प्रैक्टिस में शामिल हो गये. इसके बाद बात न मानने के वजह से बीसीसीआई ने न उनसे सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट छिना बल्कि टीम इंडिया से भी बाहर का रास्ता दिखा दिया.

अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि मुंबई इंडियंस क्या ईशान किशन को आईपीएल 2025 के लिए रिटेन करेगी? तो इसका जवाब है कि नहीं मुंबई इंडियंस इस खिलाड़ी को रिटेन नही करना चाहती है. ईशान किशन के बजाय मुंबई इंडियंस रोहित शर्मा (Rohit Sharma), हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya), जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को रिटेन करना चाहती है, तो वहीं टिम डेविड (Tim David) के लिए टीम आरटीएम का प्रयोग करेगी.

Ishan Kishan का कैसा है आईपीएल में प्रदर्शन?

मुंबई इंडियंस की टीम ने ईशान किशन को 2018 में अपनी टीम का हिस्सा बनाया. इससे पहले 2016 और 2017 में ईशान किशन बांग्लादेश में होने वाले अंडर-19 विश्व कप के बाद से गुजरात लायंस (Gujarat Lions) की टीम का हिस्सा थे. इसके बाद 2018 में नीता अंबानी की टीम ने उन्हें अपनी टीम का हिस्सा बनाया.

ईशान किशन के आईपीएल करियर पर नजर डालें तो इस खिलाड़ी ने 105 आईपीएल मैचों की 99 पारियों में 135.86 के स्ट्राइक रेट और 28.43 के औसत से 2644 रन बनाए हैं. इस दौरान ईशान किशन ने 16 अर्धशतक लगाया है, तो वहीं उनक सर्वश्रेष्ठ स्कोर 99 रनों का रहा है.

ALSO READ: IND vs NZ: बदकिस्मती का दूसरा नाम रोहित, अजीब तरीके से हुए आउट, बीच मैदान में सिर पर हाथ रख हुए भावुक, नहीं हुआ यकीन, देखें