Mumbai Indians Rohit Sharma Nita Ambani MI

Mumbai Indians: आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन (IPL 2025 Mega Auction) नवंबर में दुबई में आयोजित होने वाला है. रिपोर्ट्स की मानें तो आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन का आयोजन 25-26 नवंबर को सऊदी अरब में आयोजित होगा. उसके पहले बीसीसीआई (BCCI) ने सभी टीमों को निर्देश दिया है कि 31 अक्टूबर तक अपनी रिटेन लिस्ट वो बीसीसीआई को सौंप दें.

बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) के मेगा ऑक्शन से पहले सभी टीमों को अपने 5 खिलाड़ी रिटेन करने की अनुमति दी है, तो वहीं 1 खिलाड़ी टीमें आरटीएम की मदद से ऑक्शन के दौरान रिटेन कर सकती हैं. इसी बीच मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की 5 खिलाड़ियों की लिस्ट सामने आ रही है.

Mumbai Indians इन 5 खिलाड़ियों को कर सकती है रिटेन

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम जिन 5 खिलाड़ियों को रिटेन करने वाली है, वो 5 खिलाड़ी आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस के प्लेइंग 11 में हर मैच में नजर आने वाले हैं, तो वहीं 1 खिलाड़ी जो वो आरटीएम की मदद से रिटेन करने वाली है वो भी खिलाड़ी मुंबई इंडियंस की प्लेइंग 11 का हर मैच में हिस्सा होगा.

रिपोर्ट्स की मानें तो मुंबई इंडियंस ने अपने आपसी मतभेद सुलझा लिया है. आईपीएल 2024 में जब मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाया था, तो टीम के 2 खिलाड़ी फ्रेंचाइजी के इस फैसले से बेहद नाराज दिखे थे. आईपीएल 2025 के लिए मुंबई इंडियंस रोहित शर्मा (Rohit Sharma), हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya), सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav), जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और नेहाल बढ़ेरा (Nehal Wadhera) को रिटेन करने का मन बना चुकी है.

वहीं आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में फ्रेंचाइजी ऑस्ट्रेलिया के युवा खिलाड़ी टिम डेविड (Tim David) पर आरटीएम का प्रयोग करने का मन बना चुकी है.

आईपीएल 2025 से पहले Mumbai Indians ने अपने आपसी मतभेद दूर किए

रिपोर्ट्स की मानें तो मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह के बीच के आपसी मतभेद को दूर कर लिया है. आईपीएल 2024 के शुरूआत में मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पंड्या को गुजरात टाइटंस से ट्रेड करके अपने टीम में शामिल किया था. वहीं रोहित शर्मा से कप्तानी छिनकर हार्दिक पंड्या को टीम का नया कप्तान बना दिया गया था.

रोहित शर्मा से कप्तानी छिनकर हार्दिक पंड्या को कप्तान बनाना सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह को पसंद नही आया, ऐसे में ये दोनों ही खिलाड़ी मुंबई इंडियंस से नाराज थे, लेकिन अब खबरों की मानें तो मुंबई इंडियंस ने इन खिलाड़ियों की नाराजगी को दूर कर लिया है और सभी खिलाड़ी हार्दिक पंड्या की कप्तानी में आईपीएल 2025 खेलने को पूरी तरह से तैयार हैं.

ALSO READ:ऋषभ पंत को आराम, शमी-ईशान की वापसी तो सिराज और केएल राहुल बाहर, न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया!