IPL 2024 Mega Auction से पहले Mumbai Indians की टीम सबसे ज्यादा परेशानी में नजर आ रही है। 5 बार की आईपीएल चैपिंयन टीम के पास रिटेन करने के लिए कई बड़े खिलाड़ी हैं, लेकिन वो किन खिलाड़ियों पर दांव लगाए ये उनके लिए बड़ी परेशानी का सबब बन गया है। हालांकि खबरों की माने तो 5 बार के चैपिंयन कप्तान रोहित शर्मा इस टीम का साथ छोड़ सकते हैं।
Mumbai Indians की टीम 6 खिलाड़ियों को करेगी रिटेन
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले अगर कोई टीम है जो पूरे 6 खिलाड़ी रिटेन कर सकती है, तो Mumbai Indians की टीम ही है। जिसके पास कई युवा और सुपरस्टार खिलाड़ी मौजूद हैं। रोहित शर्मा अब इस टीम का साथ छोड़ सकते हैं, क्योंकि खबरों के अनुसार वो अब किसी दूसरी टीम की कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं।
जिसमें पंजाब किंग्स और आरसीबी का नाम भी सामने आ रहा है। ऐसे में मुंबई टीम की पहली पसंद जसप्रीत बुमराह ही होंगे। भले ही टीम की कप्तानी हार्दिक पांड्या के पास ही रहे, लेकिन टीम के सबसे बड़े सुपरस्टार बुमराह ही रहने वाले हैं।
ऐसे में कप्तान पांड्या खुद को दूसरे नंबर पर रखकर बुमराह को 18 करोड़ रूपये दे सकते हैं। वहीं कप्तान खुद 14 करोड़ में मान जायेंगे। तीसरे विकल्प के रूप में यह टीम ईशान किशन को रोक सकती है। जो टीम के लिए सलामी बल्लेबाजी करने के अलावा विकेटकीपर का रोल भी निभा सकते हैं। ऐसे में उनको 11 करोड़ देना महंगा सौदा नहीं होगा।
सूर्यकुमार यादव पर भी पैसा खर्च करेगी टीम
बीसीसीआई के नए नियम के मुताबिक चौथे खिलाड़ी को भी 18 करोड़ रूपये देने पड़ेंगे। ऐसे में Mumbai Indians की टीम इस स्थान पर सूर्यकुमार यादव को रिटेन कर सकती है। जिन्हें 18 करोड़ देने में टीम को भी कोई परेशानी नहीं होगी। वहीं इनके अलावा टीम नेहल वढेरा और नमन धीर को अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में 4-4 करोड़ रूपये देकर अपने साथ जोड़ सकती है। अगर मुबई की टीम ने इन 6 खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ लिया तो उनकी टीम ऑक्शन से पहले ही मजबूत नजर आएगी। हालांकि रोहित शर्मा के जाने से उन्हें नुकसान जरूर होगा।