Mumbai Indians: नीता अंबानी का बड़ा फैसला, ईशान किशन समेत 3 स्टार खिलाड़ियों रिलीज, मेगा ऑक्शन से पहले छुड़ाया पीछा

आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक Mumbai Indians अब आईपीएल 2025 में धमाकेदार वापसी करने का प्लान बना रही है। ऐसे में अब टीम सिर्फ 5 खिलाड़ियों को ही रिटेन करने के बारें में सोच रही है। जिसके कारण कई अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी रिलीज करने का कठिन फैसला करना पड़ रहा है।

Mumbai Indians इन 3 स्टार खिलाड़ी को करेगी रिलीज

हार्दिक पांड्या के कप्तानी वाली Mumbai Indians की टीम के लिए पिछला सीजन अच्छा नहीं रहा था। जिसके बाद भी टीम के कुछ खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया था। हालांकि उसके बाद भी अब फ्रेंचाइजी इन खिलाड़ियों को रिलीज करने के बारें में सोच रही है। जिससे स्टार खिलाड़ियों को आसानी से रिटेन किया जा सके। इस लिस्ट में कुछ चौंकाने वाले नाम भी शामिल हैं।

ईशान किशन

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन बहुत लंबे समय से Mumbai Indians टीम का हिस्सा हैं। इस खिलाड़ी ने नियमित अंतराल पर टीम में अहम योगदान दिया था। आईपीएल 2024 में भी किशन ने 14 मैचों में 320 रन 148.84 की स्ट्रॉइक रेट से बनाए थे। जिसके बाद भी अब फ्रेंचाइजी उन्हें रिटेन करने के बारें में नहीं सोच रही है। जिसके कारण किशन को एक बार फिर से मेगा ऑक्शन में उतरना पड़ेगा।

पीयूष चावला

दिग्गज स्पिनर पीयूष चावला के लिए आईपीएल 2024 बहुत अच्छा गया था। उन्होंने Mumbai Indians के लिए 11 मैच खेलकर 24 की शानदार औसत से 13 विकेट हासिल किए थे। इस बीच उनकी इकॉनमी भी 9 के नीचे थी, जोकि आईपीएल 2024 में बहुत अच्छी कही जा सकती है। चावला ने फ्रेंचाइजी के सबसे खराब सीजन में भी शानदार प्रदर्शन किया था। जिसके बाद भी अब उन्हें रिटेन नहीं करने का फैसला किया जा रहा है। अब पीयूष चावला को फिर से ऑक्शन में जाकर अपनी किस्मत आजमानी होगी।

टिम डेविड

ऑस्ट्रेलिया के मैच फिनिशर टिम डेविड पर Mumbai Indians  की टीम ने बहुत ज्यादा निवेश किया है। जिसका फल उनकी टीम को मुश्किल समय में डेविड ने दिया। आईपीएल 2024 में डेविड ने 13 मैचों में 30.13 की औसत से 241 रन बनाए थे। इस दौरान उनका स्ट्रॉइक रेट 158.55 का रहा था। मौजूदा समय में टी20 फॉर्मेट के सबसे अच्छे खिलाड़ियों में शुमार होने के बाद भी अब टिम डेविड फ्रेंचाइजी के रिटेन होने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल नहीं हैं।

ALSO READ:Royal Challengers Bengaluru: सिराज समेत विराट कोहली के ये 3 फेवरेट खिलाड़ी RCB से रिलीज, बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद बाहर