IPL 2025 Mumbai Indians PLAYING XI

करण शर्मा, ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी के दम पर मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को 117 रनों पर ही समेट दिया। जिसकी वजह से रियान पराग की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली दूसरी टीम बन गई है। हालांकि सीएसके पहले ही प्लेऑफ से बाहर हो चुकी थी।

लेकिन गुरुवार को खेले गए मुकाबले में टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी मुंबई ने 20 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 217 रन बनाए, जिसके जवाब में राजस्थान की टीम महज 117 रन ही बना पाई और मुंबई ने इस मैच को 100 रनों से जीत लिया।

मुंबई इंडियंस की लगातार छठवीं जीत

लगातार छठी जीत के साथ मुंबई की टीम पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गई है। 11 में से 7 मैच जीत कर उनके खाते में अभी 14 अंक मौजूद हैं। वहीं राजस्थान 6 अंकों के साथ आठवें नंबर पर बनी हुई है, हालांकि दूसरे नंबर पर आरसीबी की टीम मौजूद है। टीम ने अभी तक 10 मैच खेलते हुए 14 हासिल किये हैं।

पंजाब 13 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर और गुजरात की टीम 12 को के साथ दूसरे नंबर पर मौजूद है। बता दे कि मुंबई की 2012 के बाद जयपुर में राजस्थान के खिलाफ यह पहली जीत है।

इस तरह से फाइनल में पहुंचेगी मुंबई इंडियंस

मौजूदा सीजन में भले ही मुंबई इंडियंस की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। टीम को चेन्नई और गुजरात के खिलाफ शुरुआत के दो मैच में शर्मनाक का सामना करना पड़ा था, लेकिन बाद में मुंबई धीरे-धीरे अपनी लय में वापस आ गई और टीम ने लगातार 6 मुकाबला जीत लिए है।

हालांकि मुंबई ने आईपीएल के एक सीजन में जब भी पांच या उससे ज्यादा मुकाबले जीते हैं। तो टीम ने अपनी जगह फाइनल में पक्की की है। ऐसे में मौजूदा सीजन में भी मुंबई 6 मैच जीत चुकी है। जिसको देख माना जा रहा है कि उसका क्वालीफायर 1 में खेलना लगभग तय हैं।

कुछ ऐसी थी मुंबई की पारी

राजस्थान के खिलाफ मुंबई की पारी की करें तो रियान रिकेल्टन और रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस को अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच 100 से ज्यादा रनों की बेहतरीन साझेदारी देखने को मिली तो वही महेश ने रियान को पवेलियन का रास्ता दिखाया। 38 गेंद में 61 रन बनाकर खिलाड़ी आउट हो गए।

इसके बाद रोहित ने 36 गेंद पर 53 रन बनाए। दोनों ने इस सीजन का अपना तीसरा अर्धशतक पूरा किया।  सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या ने 48-48 रनों की बेहतरीन पारी खेल टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचाने का काम किया। राजस्थान के लिए महेश और रियान पराग ने एक-एक विकेट हासिल किया।

ALSO READ: रणजी खेलने के भी लायक नहीं हैं ये दो खिलाड़ी, इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए टीम में इनका सिलेक्शन हुआ पक्का!