आईपीएल की सबसे सफल फ्रेंचाइजियों में से एक Mumbai Indians की टीम ने कुल 5 खिलाड़ियों को आईपीएल 2025 के लिए रिटेन किया है। जिसके कारण ही कुछ स्टार खिलाड़ियों को अब नीता अंबानी की इस फ्रेंचाइजी ने रिलीज कर दिया है। जिसमें से एक खिलाड़ी के पीछे अब आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में गुजरात टाइटंस की टीम भागने वाली है। जहाँ पर वो बड़ी रकम खर्च करने को भी तैयार हैं।
Mumbai Indians के इस खिलाड़ी को खरीदेगी गुजरात टाइटंस
नीता अंबानी के मालिकाना हक वाली Mumbai Indians की टीम ने जसप्रीत बुमराह, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या और तिलक वर्मा का रिटेन किया है। जिसके साथ ही उन्होंने स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को रिलीज करने का बड़ा फैसला कर लिया है। ऐसे में अब किशन को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में उतरना पड़ेगा। जहाँ उनको खरीदने के लिए मारामारी हो सकती है।
दरअसल किशन विकेटकीपर होने के साथ ही साथ एक बहुत अच्छे सलामी बल्लेबाज भी हैं, जिसके कारण ही दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस की टीम उन्हें खरीदने का पूरा प्रयास करेगी। जहाँ पर Mumbai Indians के इस स्टार खिलाड़ी के पीछे सबसे ज्यादा गुजरात टाइटंस की टीम भागने वाली है। जिसका सबसे बड़ा कारण गुजरात टीम के कप्तान शुभमन गिल हैं। वो किशन को अपने टीम में मौका देना चाहेंगे।
शुभमन गिल के खास दोस्त हैं ईशान किशन
दरअसल बात यह है कि शुभमन गिल और ईशान किशन लंबे समय से एक दूसरे के अच्छे दोस्त हैं। जिसके कारण शुभमन गिल चाहेंगे की किशन उनके साथ खेलने के लिए गुजरात टाइटंस की टीम का हिस्सा बने। जिसके बाद ये दोनों ही खिलाड़ी गुजरात के लिए सलामी बल्लेबाजी कर सकते हैं।
इसके पहले दोनों ही स्टार खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए भी साथ में खेल चुके हैं। Mumbai Indians के लिए ईशान किशन ने एक मैचविनर प्लेयर की भूमिका निभाई थी। जिसके कारण ही शुभमन गिल भी किशन से उम्मीद लगा रहे होंगे। ईशान किशन अगर इस टीम का हिस्सा बनते हैं, तो उससे गिल की कप्तानी में भी मदद मिल सकती है।