Posted inक्रिकेट, न्यूज

आईपीएल से पहले Mumbai Indians की फ्रेंचाइजी ने बदला कप्तान, हार्दिक की जगह ये खिलाड़ी संभालेगा कप्तानी

आईपीएल से पहले Mumbai Indians की फ्रेंचाइजी ने बदला कप्तान, हार्दिक की जगह ये खिलाड़ी संभालेगा कप्तानी
आईपीएल से पहले Mumbai Indians की फ्रेंचाइजी ने बदला कप्तान, हार्दिक की जगह ये खिलाड़ी संभालेगा कप्तानी

Mumbai Indians : दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग कहीं जाने वाली IPL का यह सीजन खत्म हो चुका है। इस सीजन को विराट कोहली वाली रॉयल चैलेंज बेंगलुरु की टीम ने जहां अपने नाम किया है तो वहीं अब अगले साल यानी की 2026 के आईपीएल से पहले सभी टीमें अपने-अपने खेमे में बड़े बदलाव करने की कोशिश कर रही है। इस बीच में पांच बार की आईपीएल ट्रॉफी विजेता Mumbai Indians टीम की फ्रेंचाइजी ने बड़ा फैसला लिया है। दरअसल Mumbai Indians  फ्रेंचाइजी ने बड़ा फैसला लेते हुए अपनी टीम यानी कि मुंबई इंडियंस का कप्तान बदलने की योजना बनाई है।

आईपीएल में Mumbai Indians ने बदला कप्तान

आईपीएल 2025 में हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली Mumbai Indians के लिए यह सीजन बिल्कुल भी खास नहीं रहा। जहां टीम ने इस सीजन में काफी निराशाजनक शुरुआत की तो वही दूसरे चरण आने से पहले ही टीम अपनी लय खो बैठी। जिसके चलते टीम प्लेऑफ में भी जगह बनाने में साबित हुई हालांकि मुंबई के खराब प्रदर्शन की वजह से हार्दिक पांड्या को काफी ज्यादा तोड़ दिया गया। इसके बाद से ही उन्हें कप्तान के पद से हटाने की मांग होने लगी इसको लेकर किया मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी ने बड़ा फैसला लिया है।

इस विदेशी खिलाड़ी को बनाएगी कप्तान

दरअसल हम जिस फ्रेंचाइजी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि मुंबई इंडियंस की सहायक फ्रेंचाइजी ओवल इनविंसिबल्स हैं। द हंड्रेड टूर्नामेंट की इस टीम का की डी हाइड्रेट टूर्नामेंट स्वामित्व सरे काउंटी क्रिकेट क्लब और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के बीच में साझा है। सरे काउंटी क्रिकेट क्लब में 51% बहुमत हिस्सेदारी रखता है जबकि रिलायंस की अगर बात करें तो वही भारत शाखा राइस वर्ल्ड वाइड के पास 49% के शेयर मौजूद है। अब ओवल इनविंसिबल्स ने आगामी सीजन के लिए इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज सैम बिलिंग्स को अपना नया कप्तान चुना है।

ओवेल इनविंसिबल्स दो बार बन चुकी हैं विजेता

द हंड्रेड टूर्नामेंट में बर्मिंघम फीनिक्स, लंदन स्पिरिट, मैनचेस्टर ओरिजिनल्स, नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स, ओवल इनविंसिबल्स, सदर्न ब्रेव, ट्रेंट रॉकेट्स,वेल्श फायर की टीमें इस टूर्नामेंट में खेलती हुई नजर आएंगे। द हंड्रेड 2024 का ख़िताबी ओवल ने अपने नाम किया था तो वहीं पिछले सीजन में उन्होंने सदर्न ब्रेव को हराकर के भी ट्रॉफी अपने नाम की थी ओवल इनविंसिबल्स इस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीमों में से एक है और उन्होंने अब तक इस ट्रॉफी को दो बार अपने नाम किया है।

ओवल इनविंसिबल्स की पूरी टीम

सैम बिलिंग्स (कप्तान), सैम करन, टॉम करन, विल जैक्स, राशिद खान, जॉर्डन कॉक्स, साकिब महमूद, जेसन बेहरेनडॉर्फ, गस एटकिंसन, डोनोवन फरेरा, नाथन सॉटर, तवांडा मुये, माइल्स हैमंड, जॉर्ज स्क्रिमशॉ, जफर गोहर

Read More : कोहली संन्यास लेने के बाद Yuzvendra Chahal ने किया हैरान करने वाला खुलासा, कहा- विराट कोहली बाथरूम में रो रहे थे

 

मनिका पालीवाल एक प्रमुख क्रिकेट लेखिका हैं, जिनकी लेखनी ने क्रिकेट जगत में एक...