IPL 2025 Mumbai Indians Nita Ambani
मुंबई इंडियंस का 6वां आईपीएल जीतना तय, नीता अंबानी के लिए बन रहा है इस बार आईपीएल 2013 और 2015 वाला संयोग

Mumbai Indians: आईपीएल 2025 (IPL 2025) शुरू होने में अब बस कुछ समय बचा हुआ है. आईपीएल 2025 के लिए कल शेड्यूल का ऐलान हो गया है. आईपीएल 2025 का पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) और आईपीएल 2024 (IPL 2024) की विजेता टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) की टीम के बीच होगा. आईपीएल 2025 का पहला मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जायेगा.

आईपीएल 2025 के शुरुआत से पहले एक ऐसा संयोग बन रहा है, जिसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम इस बार आईपीएल 2025 का ख़िताब अपने नाम कर सकती है और इसके साथ ही फ्रेंचाइजी 6वीं बार ख़िताब अपने नाम करेगी.

आईपीएल 2025 से पहले Mumbai Indians के लिए बन रहा ये संयोग

आईपीएल 2025 के पहले एक कमाल का संयोग बन रहा है. आईपीएल का फाइनल जब भी इडेन गार्डन्स में खेला गया है, मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में आईपीएल ट्रॉफी जीती है. हालांकि इस बार टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या हैं, लेकिन इडेन गार्डन्स से जुड़ा ये संयोग मुंबई इंडियंस को 6वीं आईपीएल ट्रॉफी जीता सकता है.

आईपीएल 2013 में इडेन गार्डन्स में आईपीएल फाइनल खेला गया था और उस बार मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी ने रोहित शर्मा की कप्तानी में आईपीएल ट्रॉफी जीता था.

इसके बाद आईपीएल 2015 में भी इडेन गार्डन्स में आईपीएल फाइनल खेला गया था और उस बार मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी ने रोहित शर्मा की कप्तानी में आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम किया था.

अब आईपीएल 2025 का फाइनल मैच भी इडेन गार्डन्स में खेला जाना है, ऐसे में मुंबई इंडियंस की टीम एक बार फिर आईपीएल का ख़िताब अपने नाम कर सकती है.

आईपीएल 2025 के लिए Mumbai Indians की टीम

जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, ट्रेंट बाउल्ट, नमन धीर, रॉबिन मिंज, कर्ण शर्मा रयान रिकेलटन, दीपक चाहर, अल्लाह गजनफ़र, विल जैक्स, अश्विनी कुमार, मिशेल सेंटनर, रीस टॉपले, कृष्णन श्रीजीत, राज अंगद बावा, सत्यनारायण राजू, बेवॉन जैकब्स, अर्जुन तेंदुलकर, लिजाद विलियम्स, विग्नेश पुथुर.

ALSO READ: IND vs WI: बुमराह कप्तान, अभिमन्यु ईश्वरन-यशस्वी ओपनर, वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम