भारतीय टीम लम्बे आराम के बाद मैदान में उतरेगी. तो वही कुछ समय के बाद आईपीएल लीग के लिए ऑक्शन भी शुरू होगा. इस बीच भारत में कई लीग का आयोजन कराया जा रहा है. और कई आईपीएल के दिग्गज लीग खेलते हुए नजर आ रहे है. यूपी टी20 लीग का आयोजन हो रहा तो वही केरल टी20 लीग भी खेला जा रहा है. कई लीग में में शामिल केरल लीग में जमकर सुर्खियाँ बटोर रही है. केरल लीग मुंबई इंडियंस के एक बल्लेबाज ने ऐसी तूफानी पारी खेली जिसकी चर्चा हर जगह है. महज 45 गेंद में 139 रन भी ठोका.
मुंबई इंडियंस के इस खिलाड़ी ने मचाया कोहराम, ठोका 17 छक्के
केरला टी20 लीग में एलेप्पी रिपल्स और त्रिसुल टाइटन के बीच मैच खेला जा रहा था. इस मुकाबले एलेप्पी की टीम की ओर धाकड़ बल्लेबाजी कर के टीम ने 181 रन का स्कोर 20 ओवर में खड़ा किया. जवाब में त्रिसुल टाइटन से खेल रहे विष्णु विनोद ने हाहाकार मचा दिया अपने बल्लेबाजी से. उन्होंने विपक्षी गेंदबाजो को जमकर धोया.
महज 45 गेंद में 139 रन ठोके. 300 के स्ट्राइक से उन्होंने से रन बरसाए . उन्होंने इस पारी में 17 छक्का और 4 चौका जड़ा. 181 रन के टारगेट में अकेले 139 रन बनाया उन्होंने. जिसकी वजह उनकी त्रिसुल टीम महज 13 ओवर में मैच जीत हासिल कर ली.
विष्णु विनोद मुंबई इंडियंस का हिस्सा
केरल टी20 लीग के 24वां मैच खेला जा रहा मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज विष्णु विनोद भी इस लीग का हिस्सा है. विष्णु विनोद मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा है. वह विकेटकीपर बल्लेबाज है. विष्णु वनोद पिछले 2 बार से मुंबई इंडियंस का हिस्सा है. इससे पहले विष्णु विनोद 2017 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का हिस्सा थे और उन्होंने तीन मैच भी खेले थे.
फिर वह 2021 में दिल्ली कैपिटल्स और फिर 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद के साथ जुड़े, लेकिन एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. और महज 20 लाख में मुंबई टीम से जुड़े थे. विष्णु विनोद ने अपने पहले मैच में ही 20 गेंदों में 30 रन जड़े. शमी को छक्का भी लगाया था.
ALSO READ:6 6 6 6 6 6 6 6 …जब ऋषभ पंत ने ठोके 21 छक्के, अकेले 252 रन ठोककर बचायी टीम की लाज, रच दिया इतिहास