sarfaraz khan and Prithvi Shaw Irani Cup 2024
बड़ी खबर: सरफराज खान को दिखाया गया टीम से बाहर का रास्ता, लंबे समय बाद पृथ्वी शॉ की हुई वापसी

ईरानी कप (Irani Cup 2024) के लिए मुंबई की टीम (Mumbai Cricket Team) का ऐलान हो गया है, इसके साथ ही दूसरी टीम रेस्ट ऑफ इंडिया (Rest of India) का भी इस टूर्नामेंट के लिए ऐलान कर दिया गया है. ईरानी कप के लिए मुंबई टीम की कमान भारत के दिग्गज खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) के हाथो में है, तो वहीं मुंबई की टीम में सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को जगह नही मिली है, तो पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) की लंबे समय बाद टीम में वापसी हुई है.

सरफराज खान अभी बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) के खिलाफ भारतीय टीम (Indian Cricket Team) का हिस्सा हैं, इसी वजह से उन्हें मुंबई टीम में जगह नही दी गई है, लेकिन बीसीसीआई (BCCI) ने अपडेट दिया था कि अगर सरफराज खान को दूसरे टेस्ट की प्लेइंग 11 में मौका नही दिया जाता है, तो उन्हें रिलीज कर दिया जाएगा और वो मुंबई के लिए खेल सकते हैं.

मुंबई की टीम में Irani Cup 2024 के लिए पहली बार इस खिलाड़ी को मिला मौका

मुंबई टीम की कमान भारत के दिग्गज खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे के हाथ में है, तो वहीं लंबे समय बाद टीम में सिद्धेश लाड की वापसी हुई है. वहीं दलीप ट्रॉफी और बुची बाबू टूर्नामेंट में खराब प्रदर्शन करने के बाद भी श्रेयस अय्यर को टीम में शामिल किया गया है. इसके साथ ही लंबे समय बाद टीम में चोट से शार्दुल ठाकुर की वापसी हुई है.

Irani Cup 2024: सरफराज खान और पृथ्वी शॉ दोनों को मिल सकता है प्लेइंग 11 में मौका

पृथ्वी शॉ काफी समय से खराब फॉर्म और विवादों से जूझ रहे थे, जिसके बाद उन्होंने इंग्लैंड जाकर काउंटी क्रिकेट खेलने का फैसला किया. काउंटी में टेस्ट फ़ॉर्मेट और वनडे कप दोनों में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. अब उन्हें ईरानी कप (Irani Cup 2024) के लिए मुंबई टीम में चुना गया है और माना जा रहा है कि पृथ्वी शॉ रेस्ट ऑफ इंडिया के खिलाफ ईरानी कप में ओपनिंग करते हुए नजर आयेंगे.

इसके अलावा सरफराज खान की भी मुंबई टीम में ईरानी कप (Irani Cup 2024) के लिए वापसी हो सकती है. सरफराज खान अभी बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया का हिस्सा हैं, लेकिन उन्हें दूसरे टेस्ट की प्लेइंग 11 में मौका मिलना मुश्किल है, क्योंकि कप्तान रोहित शर्मा और कोच गौतम गंभीर, केएल राहुल को एक और मौका देना चाहेंगे.

Irani Cup 2024 के लिए अजिंक्य रहाणे की मुंबई टीम

अजिंक्य रहाणे (कप्तान), पृथ्वी शॉ, आयुष महात्रे, मुशीर खान, श्रेयस अय्यर, सिद्धेश लाड, सूर्यांश शेडगे, हार्दिक तमोरे, सिद्धांत अधटराव, शम्स मुलानी, तनुष कोटियान, हिमांशु सिंह, शार्दुल ठाकुर, मोहित अवस्थी, मोहम्मद जुनैद खान, रॉयस्टन दियास.

ALSO READ: ICC WTC 2023-25: लॉर्ड्स में खेला जाएगा WTC का फाइनल, शार्दुल और शमी की वापसी, गंभीर इन 16 खिलाड़ियों के साथ जायेंगे लंदन