IPL 2025: KKR को मिला श्रेयस अय्यर से भी घातक कप्तान, यह अनसोल्ड खिलाड़ी शाहरुख की टीम का होगा नया कप्तान
IPL 2025: KKR को मिला श्रेयस अय्यर से भी घातक कप्तान, यह अनसोल्ड खिलाड़ी शाहरुख की टीम का होगा नया कप्तान

आईपीएल 2024 (IPL 2024) में केकेआर (KKR) को विजेता बनाने वाले कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन (IPL 2025 Mega Auction) से पहले रिलीज कर दिया है. कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) की टीम ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में तीसरा आईपीएल ट्रॉफी जीता था, लेकिन उसके बाद भी फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज करने का फैसला किया.

अब श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को एक टीम ने अपना कप्तान बना दिया है. वहीं उनकी कप्तानी में दिग्गज भारतीय खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे भी खेलते हुए नजर आने वाले हैं.

मुंबई ने बनाया Shreyas Iyer को अपना कप्तान

श्रेयस अय्यर, मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं और अब सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 के लिए मुंबई ने उन्हें अपना कप्तान नियुक्त किया है. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी की शुरुआत 23 नवंबर से होगी, तो वहीं मुंबई अपना पहला मैच श्रेयस अय्यर की कप्तानी में गोवा के खिलाफ खेलेगी.

टाइम्स ऑफ इंडिया’ की रिपोर्ट्स की मानें तो मुंबई ने श्रेयस अय्यर को अपना नया कप्तान नियुक्त किया है. इससे पहले मुंबई की कप्तानी भारत के दिग्गज खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे कर रहे थे. अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में मुंबई ने रणजी ट्रॉफी जीता था, तो वहीं उन्ही की कप्तानी में ईरानी कप 2024 में रेस्ट ऑफ इंडिया को मात देकर काफी सालों बाद ट्रॉफी जीता है.

ऐसे में श्रेयस अय्यर को उनकी जगह कप्तान बनाना हैरान करने वाली बात है. मुंबई की टीम की कमान श्रेयस अय्यर के हाथो में है, जबकि अजिंक्य रहाणे टीम का हिस्सा हैं, ऐसे में वो भी अय्यर की कप्तानी में खेलते हुए नजर आयेंगे.

Shreyas Iyer के आंकड़े हैं बेहद शानदार

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) काफी लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं, लेकिन श्रेयस अय्यर के आंकड़े बेहद शानदार हैं. श्रेयस अय्यर के करियर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए अभी तक 14 टेस्ट, 62 वनडे और 51 टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान श्रेयस अय्यर ने 14 टेस्ट मैचों की 25 पारियों में 63 के स्ट्राइक रेट और 35.3 के औसत से 811 रन बनाए हैं, इस फ़ॉर्मेट में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 105 रनों का है. वहीं टेस्ट में उन्होंने 1 शतक और 5 अर्धशतक लगाया है.

वहीं वनडे की बात करें तो श्रेयस अय्यर ने 62 वनडे मैचों की 57 पारियों में 101.2 के स्ट्राइक रेट और 47.5 के औसत से 2421 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 128 नॉट आउट का है, इस फ़ॉर्मेट में उन्होंने 5 शतक और 18 अर्धशतक लगाया है. टी20 में श्रेयस अय्यर ने 51 मैचों की 47 पारियों में 136.1 के स्ट्राइक रेट और 30.7 के औसत से 1104 रन बनाए हैं, इस फ़ॉर्मेट में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 74 नॉट आउट का है.

ALSO READ: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मजबूत हुई टीम इंडिया की ताकत, BCCI ने घोषित की नई टीम, इन 4 खिलाड़ियों को दी गई जगह