पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड (PAK vs NZ) की टी20 सीरीज के बाद अब एक और बड़ी जंग देखने को मिलेगी। पांच मैचों की टी20 सीरीज में न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) ने पहले ही बढ़त बना ली है, लेकिन असली खेल अभी बाकी है। आगामी वनडे सीरीज में एक ऐसा मोड़ आने वाला है जो पाकिस्तान क्रिकेट के फैंस के लिए दिलचस्पी से भरपूर होगा।
पाकिस्तान का ही खिलाड़ी बनेगा पाकिस्तान के खिलाफ हथियार
न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान (PAK vs NZ) के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम में एक नाम चौंकाने वाला है मोहम्मद अब्बास(Muhammad Abbas)। यह वही मोहम्मद अब्बास हैं, जो पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर अज़हर अब्बास (Azhar Abbas) के बेटे हैं, लेकिन वह पाकिस्तान की बजाय न्यूजीलैंड के लिए खेल रहे हैं।
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अब्बास ने न्यूजीलैंड के घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है और अब उन्हें पहली बार राष्ट्रीय टीम में मौका मिला है।
इसका मतलब साफ है कि पाकिस्तान को अब एक ऐसे गेंदबाज का सामना करना होगा, जिसका सीधा नाता उन्हीं की मिट्टी से है। यह मुकाबला “पाकिस्तान बनाम पाकिस्तान” की स्थिति जैसा होगा, जहां न्यूजीलैंड की टीम में एक पाकिस्तानी मूल का खिलाड़ी अपनी ही पुरानी क्रिकेट संस्कृति के खिलाफ मैदान में उतरेगा।
PAK vs NZ: टॉम लैथम होंगे न्यूजीलैंड के कप्तान
न्यूजीलैंड ने वनडे सीरीज के लिए एक संतुलित टीम चुनी है, जिसमें अनुभवी और युवा दोनों तरह के खिलाड़ी शामिल हैं। कप्तानी की जिम्मेदारी टॉम लैथम संभालेंगे, जबकि नियमित वनडे कप्तान मिचेल सैंटनर इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे।
न्यूजीलैंड टीम:
टॉम लैथम (कप्तान), मुहम्मद अब्बास, आदि अशोक, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, जैकब डफी, मिटच हे, निक केली, डेरिल मिशेल, विल ओ’रोर्क, बेन सीयर्स, नाथन स्मिथ, विल यंग।
PAK vs NZ: कब और कहां होगी भिड़ंत?
न्यूजीलैंड और पाकिस्तान (PAK vs NZ) के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 29 मार्च को नेपियर के मैकलीन पार्क में खेला जाएगा। दूसरा वनडे 2 अप्रैल को इसी मैदान पर होगा। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या न्यूजीलैंड अपने टी20 प्रदर्शन को दोहराकर पाकिस्तान को वनडे सीरीज में भी मात दे पाएगा या फिर पाकिस्तान वापसी करेगा।
लेकिन असली उत्सुकता इस बात की रहेगी कि क्या मोहम्मद अब्बास अपनी गेंदबाजी से पाकिस्तान को चौंका पाएंगे या नहीं। न्यूजीलैंड ने यह चाल चलकर पाकिस्तान के खिलाफ एक मनोवैज्ञानिक बढ़त जरूर बना ली है। अब देखना होगा कि पाकिस्तान इस चुनौती का कैसे सामना करता है।