MS Dhoni CSK Net Bowler Mohammad Izhar
IPL 2025 से पहले महेंद्र सिंह धोनी ने चली तगड़ी चाल, बिहार से बुलाया रफ्तार का सौदागर, शोएब अख्तर से होती है तुलना

MS Dhoni: आईपीएल 2025 (IPL 2025) की शुरुआत 22 मार्च से केकेआर और आरसीबी (KKR vs RCB) के मैच से हो रही है. इसके बाद 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम के बीच मैच खेला जाएगा. इन दोनों टीमों को एक दूसरे की कड़ी प्रतिद्वंदी टीम माना जाता है. दोनों ही टीम आईपीएल की सबसे सफल टीम हैं. इन दोनों ही टीमों के नाम आईपीएल की सबसे ज्यादा ट्रॉफी जीतने का रिकॉर्ड है.

ऐसे में इन दोनों टीमों के बीच मैच बेहद रोमांचक होने वाला है. मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी काफी मजबूत है, ये टीम किसी भी टीम के बल्लेबाजी आक्रमण को ध्वस्त कर सकती है. मुंबई इंडियंस के पास जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर, कर्ण शर्मा और मिचेल सैंटनर जैसे घातक गेंदबाज मौजूद हैं.

MS Dhoni ने बिहार से बुलाया रफ्तार का सौदागर

मुंबई इंडियंस की टीम के खिलाफ होने वाले मैच से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान और मास्टर माइंड महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने एक तगड़ी चाल चली है. महेंद्र सिंह धोनी ने मुंबई के खिलाफ मैच के लिए बिहार से एक ऐसा गेंदबाज बुलाया है, जिसे स्पीड का सौदागर कहा जाता है. हम जिस युवा खिलाड़ी की बात कर रहे हैं, उसका नाम मोहम्मद इजहार है.

चेन्नई सुपर किंग्स ने इस बात की पुष्टि की है. मोहम्मद इजहार ने अभी हाल ही में घरेलू टूर्नामेंट में अपनी धारदार गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया है. महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) भी उनके गेंदबाजी से काफी प्रभावित दिखे और यही वजह है कि महेंद्र सिंह धोनी ने इस खिलाड़ी को बतौर नेट गेंदबाज अपनी टीम में शामिल करने का फैसला किया है.

आईपीएल 2024 में बेहद खराब रहा था CSK का प्रदर्शन

आईपीएल 2024 में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान नही थे, ऐसे में टीम का प्रदर्शन उस दर्जे का नही रहा, जिसके लिए चेन्नई सुपर किंग्स को जाना जाता है. चेन्नई सुपर किंग्स ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में मैदान पर उतरी थी, लेकिन फ्रेंचाइजी आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में जगह बनाने से चूक गई.

चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2024 के 7 मैचों में जीत हासिल की थी, तो इतने ही मैचों में टीम को शिकस्त का सामना करना पड़ा था. फ्रेंचाइजी ने अपना अंतिम मैच आरसीबी के खिलाफ खेला था, जिसके बाद उन्हें प्लेऑफ से बाहर होना पड़ा था और आरसीबी ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया था. अब आईपीएल 2025 में फ्रेंचाइजी प्लेऑफ में जगह बनाने के साथ एक बार फिर आईपीएल ट्रॉफी जीतने के इरादे से उतरेगी.

ALSO READ: यशस्वी-ऋषभ पंत को मौका, वरुण-चहल की एंट्री, सूर्या को आराम, बांग्लादेश के खिलाफ 3 टी20 मैच के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम