Mohammed Shami: 17 सालों बाद भारतीय टीम (Team India) ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) का ख़िताब जीता था. टी20 विश्व कप जीतने के तुरंत बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. रोहित शर्मा के साथ ही दिग्गज भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) और आलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने भी टी20 क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था.
रोहित शर्मा (Rohit Sharma), विराट कोहली और रविंद्र जडेजा के टी20 क्रिकेट से संन्यास के बाद से अब रोहित शर्मा और विराट कोहली के वनडे क्रिकेट से संन्यास की खबर सामने आने लगी है, जिसके बारे में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने खास बातचीत की है. आइए जानते हैं मोहम्मद शमी ने इन दोनों के संन्यास पर क्या कहा है.
Rohit Sharma का सबसे बड़ा सपना रह गया है अधूरा
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जब से भारतीय टीम के कप्तान बने हैं, उन्होंने एक ही बात कही है कि वो भारत के लिए आईसीसी विश्व कप जीतना चाहते हैं. हालांकि अब तक रोहित शर्मा का ये सपना पूरा नहीं हो सका है, पिछली बार भी भारतीय टीम को आईसीसी विश्व कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथो शिकस्त झेलनी पड़ी थी.
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली अभी भी मैदान पर बेहद फिट नजर आते हैं, दोनों ही बल्लेबाजों ने टी20 क्रिकेट से संन्यास के वक्त ये कहा था कि अभी भी वो भारत के लिए खेलना चाहते थे, लेकिन युवा खिलाड़ियों को मौका देने के लिए उन्होंने संन्यास का ऐलान किया है.
हालांकि रोहित शर्मा और विराट कोहली ने ये कहा था कि वो भारत के लिए टी20 क्रिकेट तो अब नहीं खेलेंगे, लेकिन वनडे और टेस्ट क्रिकेट खेलते नजर आयेंगे.
Mohammed Shami ने बताया वनडे से कब संन्यास लेंगे रोहित शर्मा और विराट कोहली
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने शुभांकर मिश्रा के साथ पॉडकास्ट में कहा कि
“रोहित शर्मा और विराट कोहली आईसीसी विश्व कप 2027 जरुर खेलेंगे और इसमें किसी को भी कोई संदेह नहीं होना चाहिए.”
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने इस इंटरव्यू में कहा कि
“वो क्यों नहीं खेलेंगे, इसमें क्या संदेह है. क्या उनके (रोहित शर्मा और विराट कोहली) फिटनेस या स्किल पर कोई डाउट है? मै लोगों पर विश्वास नहीं करता हूँ, मै लोगों से आग्रह करता हूँ कि वो दुआ करें.”
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने आगे कहा कि
“जो आपके बेस्ट परफॉर्मर और गौरव हैं उनके फिटनेस के लिए दुआ कीजिए, दुआ कीजिए कि 2027 में रोहित हों, विराट हों और हम भी हों. 2027 में ज्यादतर खिलाड़ी वहीं हों जिन्होंने 2023 के विश्व कप में हिस्सा लिया था.”
ALSO READ: सानिया मिर्जा के साथ अपनी शादी की खबरों पर अब खुद मोहम्मद शमी ने तोड़ी चुप्पी, बताई पूरी बात