आईपीएल में हमेशा से ही तेज गेंदबाजों पर फ्रेंचाइजियां बड़ा दांव खेलते हुए नजर आती है। कुछ ऐसा ही आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में भी देखने को मिला। जब भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज Mohammad Shami को लेकर मेगा ऑक्शन में ज्यादा पैसे खर्च करने की रेस चल पड़ी। शमी को लेकर मेगा ऑक्शन में 4 टीमों के बीज जंग छिड़ गई।
Mohammad Shami पर दिखी कई फ्रेंचाइजियों की दिलचस्पी
कोलकाता नाईट राइडर्स, दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के लिए अब तक खेल चुके Mohammad Shami ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए 2 करोड़ के बेस प्राइज में अपना नाम दिया था। जिसका फायदा उन्हें मेगा ऑक्शन में भी मिला है।
उनपर बोली की शुरूआत कोलकाता नाईट राइडर्स ने किया। जिसके बाद रेस में चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जांयट्स ने बोली लगाई। अंत में सनराइजर्स हैदराबाद ने उनपर 10 करोड़ की बोली लगाई। जोकि सबसे बड़ी बोली थी। हालांकि मोहम्मद शमी जैसे गेंदबाज पर आरटीएम का प्रयोग न करके गुजरात टाइटंस ने बड़ी गलती कर दी है।
बतौर गेंदबाज शानदार रहा है मोहम्मद शमी का रिकॉर्ड
स्टार तेज गेंदबाज रहे Mohammad Shami ने अब तक आईपीएल में 110 मैच खेला है। जिसमें उन्होंने 26.86 के औसत से 127 विकेट अपने नाम किया है। इस दौरान शमी की इकॉनमी रेट 8.44 का रहा है। जबकि उनका स्ट्रॉइक रेट 19.1 का रहा है। जोकि उनके कद के बारे में बताता है।
शमी पॉवरप्ले में शानदार गेंदबाजी करने के अलावा अब डेथ ओवरों में भी प्रभावी नजर आते हैं। इसके अलावा इंटरनेशनल क्रिकेट में मोहम्मद शमी ने 23 टी20 मैच में 29.62 के शानदार औसत से 24 विकेट झटके हैं। शमी का इस दौरान इकॉनमी रेट 8.94 का रहा है। वहीं उनका स्ट्रॉइक रेट 19.88 का है।