Mohammad Rizwan PAK vs NZ
न्यूजीलैंड से मिली हार के बाद पाकिस्तान टीम में पड़ी फूट, कप्तान मोहम्मद रिजवान ने बाबर आजम को माना हार का जिम्मेदार

Mohammad Rizwan: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) शुरू हो चुकी है. पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) को अपने पहले ही मैच में न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के सामने 60 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा है. पाकिस्तान की पहले मैच में मिली हार की वजह से अब सेमीफाइनल से हारने का खतरा भी मंडरा रहा है. पाकिस्तान की इस हार के बाद टीम में फूट पड़ गई है, पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने अपने ही साथी खिलाड़ियों को हार का जिम्मेदार बताया है.

मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने अपने पूर्व कप्तान बाबर आजम को भी हार का जिम्मेदार बताया है. बाबर आजम ने 90 गेंदों में 64 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट मात्र 71 का रहा है. इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौके और 1 छक्के निकले हैं.

Mohammad Rizwan ने बाबर आजम को माना पाकिस्तान की हार का जिम्मेदार

न्यूजीलैंड की टीम टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी इस दौरान न्यूजीलैंड की टीम ने 320 रन बनाए और पाकिस्तान के सामने 321 रनों का लक्ष्य रखा. पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड के द्वारा दिए गये लक्ष्य के सामने 260 रनों पर ही आलआउट हो गई, जिसके बाद कप्तान मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने कहा कि

“उन्होंने अच्छा टारगेट बनाया, जिसकी हमें उम्मीद नहीं थी. हम 260 के आस-पास के स्कोर की उम्मीद कर रहे थे. हमने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया और सभी रणनीति अपनाई, लेकिन उन्होंने अच्छा खेला और अच्छा लक्ष्य रखा. हम पिच की स्थिति देखते हैं, पहले पिच पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं था, लेकिन जब विल यंग और लेथम ने साथ मिलकर बल्लेबाजी की तो यह आसान हो गया.”

मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने इस दौरान आगे कहा कि

“अंत में, हमने लाहौर की तरह ही गलती की और उन्होंने अच्छा लक्ष्य बनाया. हमें बल्ले से अच्छी शुरुआत नहीं मिली. हमने दो बार गति खो दी थी, एक बार डेथ ओवरों में गेंदबाजी करते समय और फिर पावरप्ले में बल्लेबाजी करते समय. यह हमारे लिए निराशाजनक है, हमने इसे सामान्य मैच की तरह खेला. मैच अब खत्म हो चुका है और उम्मीद है कि हम बाकी मैचों में बेहतर प्रदर्शन करेंगे.”

सेमीफाइनल से बाहर होने की कगार पर है पाकिस्तान

पाकिस्तान की टीम पर सेमीफाइनल से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है. पाकिस्तान की टीम को अगर सेमीफाइनल में जगह बनानी है, तो बाकी के दोनों मैचों में हर हाल में जीत हासिल करनी होगी. अगर पाकिस्तान की टीम भारत के खिलाफ होने वाले दूसरे मैच से बाहर होती है, तो वो टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी.

वहीं भारतीय टीम, बांग्लादेश के बाद पाकिस्तान को हरा कर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगी. अगर भारतीय टीम ने पाकिस्तान को शिकस्त दी और उधर न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को हराया तो इन 2 टीमों की सेमीफाइनल में जगह पक्की हो जाएगी.

ALSO READ: पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले भारत के लिए आई खुशखबरी, टीम इंडिया का सबसे बड़ा दुश्मन हुआ बाहर, सदमे में पाकिस्तान!