इंग्लैंड (England Cricket Team) के स्टार आलराउंडर मोईन अली (Moeen Ali) ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. इसके बाद उनसे जब उनके बेस्ट कैप्टन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने 2 कप्तानों का नाम लिया, जिनके नेतृत्व में मोईन अली ने क्रिकेट खेला है. इसमें एक नाम भारत (Indian Cricket Team) के दिग्गज खिलाड़ी और कप्तान रहे महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) का है, जिनके नेतृत्व में मोईन अली ने आईपीएल (IPL) खेला है और कई बार आईपीएल ट्रॉफी जीती भी है.
वहीं उन्होने दूसरा कप्तान अपने देश के विश्व विजेता कप्तान इयोन मॉर्गेन (Eoin Morgan) को माना, जिन्होंने पहली बार क्रिकेट इतिहास में इंग्लैंड को आईसीसी विश्व कप (ICC World Cup 2019) की ट्रॉफी जिताई.
मोईन अली (Moeen Ali) ने महेंद्र सिंह धोनी के बारे में कही ये बात
मोईन अली (Moeen Ali) ने जब क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया तो उन्होंने इंग्लैंड क्रिकेट को इंटरव्यू दिया और इस दौरान उन्होंने बेस्ट कप्तान के बारे में बात करते हुए कहा कि
“मैं यकीनन कहना चाहूंगा कि धोनी भी.. जिनके अंदर मैं खेला. वहीं, इंग्लैंड के लिए इयोन मॉर्गेन बेहतर कप्तान साबित हुए. कप्तान के लिए क्या अहम खूबियां होनी चाहिए, इनमें मौजूद हैं. दोनों ने जो कप्तान के तौर पर हासिल किया है वह इसका सबूत है. मॉर्गेन कप्तान के तौर पर आसाधारण रहे हैं.”
वहीं जब मोईन अली (Moeen Ali) से उनके करियर के सबसे यादगार पल के बारे में पूछा गया तो इंग्लैंड के इस आलराउंडर खिलाड़ी ने कहा कि
“एशेज और दो विश्व कप जीतना शानदार था, लेकिन व्यक्तिगत दृष्टिकोण से ओवल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ़ मेरी टेस्ट हैट्रिक .. जिसने हमें मैच जिताया था, और इसके अलावा इंग्लैंड के लिए सबसे तेज़ टी20 अर्धशतक बनाने.. मुझे इनपर गर्व है”
View this post on Instagram
मोईन अली (Moeen Ali) के आंकड़े हैं बेहद शानदार
मोईन अली (Moeen Ali) का अंतरराष्ट्रीय करियर बेहद शानदार रहा है. मोईन अली ने इंग्लैंड के लिए 68 टेस्ट, 138 वनडे मैच और 92 टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 68 टेस्ट मैचों की 118 पारियों में 28.12 के औसत से 3094 रन बनाए हैं, इस दौरान उन्होंने 5 शतक और 15 अर्धशतकीय पारी खेली है. इसके साथ ही 68 टेस्ट मैचों के 119 पारियों में उन्होंने 37.31 के औसत और 3.62 के इकॉनमी से 204 विकेट झटके हैं.
वहीं वनडे में मोईन अली (Moeen Ali) ने 138 मैचों में 24.27 के औसत और 98.16 के शानदार स्ट्राइक रेट से 2355 रन बनाए हैं, इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 6 अर्धशतक लगाए हैं, तो वहीं गेंद से 5.32 के इकॉनमी से 111 विकेट झटके हैं. बात करें अगर मोईन अली के टी20 करियर की तो उन्होंने 92 टी20 मैचों में 21.18 के औसत से 1229 रन बनाए हैं, वहीं 51 विकेट भी झटके हैं.