'मुझे जो पसंद है वो पहले से शादी शुदा है', मिताली राज ने किया खुलासा 42 की उम्र में इस शख्स से करना चाहती है शादी
'मुझे जो पसंद है वो पहले से शादी शुदा है', मिताली राज ने किया खुलासा 42 की उम्र में इस शख्स से करना चाहती है शादी

भारतीय महिला क्रिकेट टीम में एक नाम हर क्रिकेट फैंस के जुबान पर रहता है वो है मिताली राज (Mithali Raj). भारतीय टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज के कप्तानी में भारतीय महिला टीम ने कई बुलंदियों को छुआ. मिताली के कप्तानी में भारतीय टीम ने 2017 वनडे विश्वकप के फाइनल में पहुंचा था. उन्होंने क्रिकेट की दुनिया में 23 साल तक राज किया है.

अब वह क्रिकेट से भले ही संन्यास ले चुकी है. लेकिन आज भी कुछ वजहों से वह चर्चा में बनी रहती है. उन्होंने हाल ही में 3 दिसम्बर को अपना 42 वां जन्म दिन मनाया. 42 साल की मिताली राज (Mithali Raj) के बारे आज भी वह कुंवारी है और उन्होंने शादी नहीं की. जो चर्चा का विषय भी बना रहता है. मिताली राज ने अपने शादी के बारे में खुलासा किया है.

‘मुझे जो पसंद है वो पहले से शादी शुदा है’- मिताली राज

मिताली राज (Mithali Raj) कुछ समय पहले कपिल शर्मा के शो में पहुंची. वो अपने साथी खिलाड़ियों झुल्लन गोस्वामी, वेदाकृष्ण मूर्ति, हरमनप्रीत कौर समेत ये खिलाड़ी शो में हिस्सा लिए. चूकी कामयाबी हासिल करने के बाद मिताली राज का शादी ना करना चर्चा का विषय बना रहता है. इस शो में भी उनसे इन पर सवाल पूछा गया. जिसका मिताली ने दिल खोल के जवाब भी दिया. कपिल शर्मा ने तुरंत उनसे सवाल किया और कहा – आप किससे शादी करना चाहती है?

इस पर मिताली (Mithali Raj) ने भी हँसते हुए मजेदार जवाब दिया. उनसे पूछा गया आप बॉलीवुड में किससे शादी करना चाहेंगी. उन्होंने तुरंत इसका जवाब कहा हाँ मै शादी कर लुंगी मुझे कोई ऐतराज नहीं है. लेकिन मुझे जो बॉलीवुड में जो पसंद है वह पहले से शादी शुदा है. मै आमिर खान को पसंद करती हूं. इस जवाब को सुनकर सभी हँसे भी लागे. मिताली ने भी हंसी मजाक में यह जवाब दिया था.

मिताली राज का करियर

मिताली राज (Mithali Raj) ने 17 साल की उम्र में भारत के लिए वनडे डेब्यू और 20 साल की उम्र में टेस्ट डेब्यू कर लिया था. मिताली राज एकलौती ऐसी क्रिकेटर हैं, जिसके नाम 20 साल से भी कम उम्र में वनडे और टेस्ट शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है. मिताली राज ने भारत के लिए 12 टेस्ट, 89 टी20 और 232 वनडे मैच खेले हैं.

ALSO READ:‘मैं मिताली राज से शादी कर रहा हूं…’ शिखर धवन रचाएंगे दूसरा ब्याह? टीम इंडिया के गब्बर ने कही ये बात