ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने बड़ा फैसला लेते हुए अचानक ही T20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। अगले साल T20 वर्ल्ड कप होना है और उससे पहले ही स्टार्क ने इस छोटे फॉर्मेट से संन्यास लेकर जहां हर किसी को हैरान कर दिया है तो वहीं लंबे समय से स्टार्क का ऑस्ट्रेलिया के T20 क्रिकेट से दूरी बनाए हुए थे उनको आखिरी बार साल 2024 के वर्ल्ड कप के दौरान खेलते हुए देखा गया था। हालांकि स्टार्क का पूरा फोकस मौजूदा समय में टेस्ट के लिए क्रिकेट पर है वह t20 से संन्यास लेने के बाद टेस्ट और वनडे पर फोकस करना चाहते हैं।
मिचेल स्टार्क ने दिया बड़ा बयान
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेटर मिचेल स्टार्क ने अपने बयान में कहा है कि “टेस्ट क्रिकेट हमेशा से ही मेरे लिए पहली प्राथमिकता रही है। मैंने ऑस्ट्रेलिया के लिए खेले गए हर T20 मुकाबले के हर एक मिनट को काफी एंजॉय किया है। खासकर 2021 के वर्ल्ड कप को सिर्फ इसलिए नहीं कि हम जीते बल्कि इसलिए कि हमारे पास एक शानदार टीम मौजूद थी और उसे टूर्नामेंट के दौरान हमें खेलने में काफी मजा भी आ रहा था।”
मुझे लगता है कि यह सबसे अच्छा तरीका है
मिचेल स्टार्क ने अपनी बात को आगे बढ़ाया और कहा कि “भारत के टेस्ट दौरे एशेज और 2027 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप को देखते हुए मुझे ऐसा लगता है कि टूर्नामेंट के लिए तरोताजा फिट और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन बनाए रखना का यह मेरा सबसे अच्छा तरीका साबित हो सकता है। इसमें गेंदबाजी यूनिट को उसे टूर्नामेंट से पहले मैचों में T20 वर्ल्ड कप तैयारी के लिए और ज्यादा समय भी मिल जाता है।
T20 क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज
बात अगर मिचेल स्टार्क की करें तो खिलाड़ी ने 2012 में T20 इंटरनेशनल की दुनिया में अपना डेब्यू दर्ज कराया था और इससे पहले वह ऑस्ट्रेलिया के लिए सिर्फ क्रिकेट और वनडे खेला करते थे। स्टार्क ने 65 T20 मुकाबला खेलते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम और इस दौरान 23.81 की औसत के साथ उन्होंने 79 विकेट लिए हैं हालांकि T20 फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज मिशेल रहे हैं। हालांकि मिशेल से ज्यादा लेग स्पिनर एडम चंपा का नाम शामिल है। चंपा ने 103 मैचों में 130 विकेट लिए हैं।
Read More : वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए बोर्ड ने किया 16 सदस्यीय टीम का ऐलान, RCB के 6 खिलाड़ियो को मिला मौका