rahmanullah gurbaz kkr 2024
rahmanullah gurbaz KKR IPL 2024

आईपीएल 2024 (IPL 2024) में मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने लगभग 1 दशक के बाद आईपीएल में वापसी की है. आईपीएल में वापसी के साथ ही मिचेल स्टार्क ने केकेआर को आईपीएल 2024 का ख़िताब जिताया है. आईपीएल 2024 के फाइनल में मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) प्लेयर ऑफ द मैच रहे. अब मिचेल स्टार्क ने आईपीएल 2024 फाइनल के प्रेस कांफ्रेंस में ये साफ कर दिया है कि वो क्रिकेट के एक फ़ॉर्मेट से संन्यास का जल्द ही ऐलान कर सकते हैं.

Mitchell Starc ने कही ये बात

केकेआर के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने फाइनल में प्लेयर ऑफ मैच बनने के बाद पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में इस बात का खुलासा करते हुए कहा कि

 ‘पिछले 9 वर्षों से, मैंने निश्चित रूप से ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट को प्राथमिकता दी है. मैं अक्सर अपने शरीर को आराम देने और अपनी पत्नी के साथ क्रिकेट से दूर कुछ समय बिताने का मौका पाने के लिए बाहर गया हूं, इसलिए पिछले 9 सालों से निश्चित रूप से मेरा दिमाग इसी पर केंद्रित रहा है’.

मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने आगे कहा कि

 ‘आगे बढ़ते हुए, मैं निश्चित रूप से शुरुआत की तुलना में अपने करियर के अंत के करीब हूं. एक प्रारूप को हटाया जा सकता है क्योंकि अगले विश्व कप तक अभी काफी समय है और चाहे वह प्रारूप हटे या नहीं, इससे भविष्य के लिए दरवाजे खुल जाएंगे’.

कैसा रहा Mitchell Starc का आईपीएल 2024 में प्रदर्शन

आईपीएल 2024 फाइनल से पहले मिचेल स्टार्क का प्रदर्शन लीग मैचों में उतना बेहतर नहीं रहा, लेकिन जैसा ही केकेआर ने प्लेऑफ में जगह बनाई मिचेल स्टार्क के प्रदर्शन ने सभी को हैरान करके रख दिया.

मिचेल स्टार्क ने पहले क्वालीफायर 1 में सनराइजर्स हैदराबाद के ओपनर बल्लेबाज ट्रेविस हेड और नीतीश रेड्डी को रन नहीं बनाने दिए. अब फाइनल मैच में भी उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के इनफॉर्म ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को पवेलियन की राह दिखा दिया और उसके बाद राहुल त्रिपाठी को भी आउट किया.

मिचेल स्टार्क ने सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों को पवेलियन तो भेजा ही, वहीं दूसरे बल्लेबाजों को रन भी नहीं बनाने दिया. मिचेल स्टार्क अब आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते नजर आयेंगे.

ALSO READ: पाकिस्तान के रावलपिंडी में INDIA vs PAKISTAN का होगा घमासान, आईसीसी ने किया कन्फर्म, जानिए पूरा डिटेल