Mitchell Marsh

Mitchell Marsh: आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) में इस समय सुपर 8 के मुकाबले खेले जा रहे हैं. इन सुपर 8 के मुकाबलों में कल रात बड़ा उल्टफेर देखने को मिला. अफगानिस्तान की टीम (Afghanistan Cricket Team) ने विश्व विजेता ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) को 21 रनों से हराकर सेमीफाइनल की जंग को रोमांचक बना दिया है. अब अगर ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में जगह बनानी है, तो भारतीय टीम (Team India) को बड़े अंतर से शिकस्त देना होगा.

Mitchell Marsh ने किया अपना बचाव

अफगानिस्तान के खिलाफ मिली हार के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) खुद का ही बचाव करते दिखे. दरअसल ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इस मैच में टॉस जीता था, लेकिन उन्होंने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के बजाय पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो अफगानिस्तान के हक में गया.

अपने इस गलत फैसले का बचाव करते हुए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) ने कहा कि

“हमें 20 रन इस मुकाबले में काफी भारी पड़ गए. काफी टीमों ने इस टूर्नामेंट में पहले गेंदबाजी की है, तो मुझे नहीं लगता कि टॉस जीतने या हारने के बाद आप मैच में हार या जीत जाते हैं. इस मैच में हमारी फील्डिंग काफी खराब रही. दोनों ही टीमों ने इस विकेट पर खेला जिसमें, बल्लेबाजी करना आसान काम नहीं था. मैं ये कह सकता हूं कि अफगानिस्तान ने आज हमें इस मैच में पूरी तरह से बाहर कर दिया. हमें बस अब यहां से जीत के बारे में आगे के मैचों में सोचना होगा.”

फील्डिंग के बाद बल्लेबाजी में भी ऑस्ट्रेलिया ने कटाई नाक

ऑस्ट्रेलिया की टीम जब टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी तो टीम की फील्डिंग बेहद ही औसत दर्जे की रही. ऑस्ट्रेलिया टीम की फील्डिंग देखकर ऐसा लगा ही नहीं कि ये विश्व विजेता टीम है.

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने फील्डिंग के दौरान 5 कैच टपकाए, जिसमे 1 कैच इब्राहिम जादरान का भी था, जिन्होंने ओपनिंग करते हुए 51 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. वहीं जब ऑस्ट्रेलिया टीम बल्लेबाजी के लिए उतरी तो ग्लेन मैक्सवेल ने 51 रनों की पारी खेली.

उसके अलावा कप्तान मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) ने 12 और मार्कस स्टोयनिस ने 11 रन बनाए. बाकी का कोई भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज 10 रनों का आंकड़ा नही छू सका और ऑस्ट्रेलिया को इस मैच में 21 रनों से शिकस्त झेलनी पड़ी.

ALSO READ: “हम भारत को इतनी बुरी….” अफगानिस्तान से हारने के बाद भी ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श की अकड़ नहीं हुई कम, भारत को दी खुलेआम धमकी