मुंबई इंडियंस

आईपीएल 2025 के बीच 12 वां मुकाबला सोमवार को मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का चुनाव किया. वानखेड़े के मैदान में आज मुंबई की लगातार 2 हार के बाद आज हर हाल में जीतना जरुरी था.

मुंबई ने गेंदबाजी चुनी और कोलकाता नाईट राइडर्स के बल्लेबाज की एक नहीं चलने दी और 16.2 ओवर में 116 रन पर ऑलआउट हो गयी. इस बार हार्दिक पांड्या के हर खिलाड़ी की फॉर्म में रहे. वही डेब्यू गेदबाज अश्विनी ने इतिहास भी रचा. जवाब में मुंबई इंडियंस ने इस लक्ष्य को आसानी से महज 2 विकट खोकर 13वें ओवर में पा लिया.

डेब्यू में अश्विनी कुमार ने रचा इतिहास, KKR ने टेके घुटने

पहले गेंदबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम स्काउटनी वाली टीम की एक और खोज आज के मैच में चमक गया. बल्लेबाजी कारने उतरी कोलकाता की टीम पहले 5 गेंद में ही दोनों ओपनर पहले सुनील नरेन शून्य पर और डी कॉक 1 रन बनाकर आउट हुए. कोलकाता की टीम की हालत इतनी खराब रही 45 रन पर ही 5 विकेट गंवा दिए थे. टीम के ओर से अंग्क्रिश रघुवंशी ने सबसे ज्यादा 16 गेंद में 26 रन बनाया.

वही रमनदीप सिंह 12 गेंद में 22 रन बना सके. बाकी कोई बल्लेबाज कुछ ख़ास नहीं कर सका. मुंबई के लिए सबसे घातक गेंदबाजी अश्विनी कुमार ने किया. वह अपने डेब्यू मैच में ही छा गए. उन्होंने 3 ओवर में २४ रन देकर 4 विकेट झटका लिए. इस डेब्यू से उन्होएँ इतिहास रच दिया और ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बन गये.

मुंबई को मिली आसान जीत

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस के तरफ से रोहित शर्मा ने शानदार शुरुआत की लेकिन एक बार फिर निराश कर जल्दी हो out हो गये और महज 12 गेंद में 13 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद मुंबई के तरफ से  रयान रिकेल्टन ने जबरदस्त बल्लेबाजी की नाबाद 62 रन बनाए. विल जैक्स ने 16 रनों का योगदान दिया. सूर्यकुमार यादव 27 रन बनाकर नाबाद रहे. रोहित शर्मा 13 रन बनाकर पवेलियन लौटे. मुंबई ने 8 विकेट से यह मैच अपने नाम कर लिया.

ALSO READ:‘सबसे पहले उसे निकाल देना चाहिए’ CSK की लगातार 2 हार पर भड़के हरभजन सिंह, धोनी के फैंस को लग सकता है बुरा