इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में प्लेऑफ की रेस और ज्यादा रोमांचक होती जा रही है। एक तरफ जहां तीन टीमों ने प्लेऑफ में अपनी जगह को पक्का कर लिया है। वही चौथे स्थान के लिए MI और DC के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। ऐसे में MI और DC टीमों के बीच ये मुकाबला कब कहां कैसे खेला जाएगा। किन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका। कैसे होगी दोनों ही टीमों की प्लेइंग 11 लिए डालते हैं।
कब कहां होगा Mi vs GT मुकाबला
आईपीएल 2025 का 63 वां मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। बुधवार 21 में 2025 को खेला जाने वाला यह मुकाबला शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। दोनों ही टीमों के बीच टॉस की प्रक्रिया 7:00 बजे संपन्न हो जाएगी। बात अगर वेन्यू की करें तो वानखेड़े स्टेडियम मुंबई में दोनों टीमों के बीच एक शानदार भिड़ंत देखने को मिलेगी।
Mi vs GT पिच रिपोर्ट
अगर बात वानखेड़े स्टेडियम की पिच की करें तो यहां पर बल्लेबाजों को काफी ज्यादा मदद देखने को मिलती है। लाल मिट्टी और छोटी बाउंड्री होने की वजह से वानखेड़े में खेले जाने वाले मुंबई बनाम दिल्ली का यह मुकाबला हाई स्कोरिंग हो सकता है। टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का फैसला कर सकती हैं। आईपीएल 2025 में यहां अब तक छह मुकाबले हुए। जिसमें दो रन डिफेंड और चार रन चेंज करने वाली टीम ने अपने नाम किए हैं। आखिरी मुकाबला मुंबई और गुजरात के बीच हुआ था। जैसे गुजरात में तीन विकेट से जीता था।
MI vs DC Predicted Playing 11
Mumbai Indians Kings XI : रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, कॉर्बिन बॉश, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह।
Delhi Capitals XI : केएल राहुल, फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, समीर रिज़वी, विपराज निगम, थंगरासू नटराजन, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान, दुष्मंथा चमीरा।