लखनऊ सुपर जायंटस (Lucknow Super Giants) ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन (IPL 2025 Mega Auction) से पहले ही भारतीय टीम (Team India) के दिग्गज खिलाड़ी जहीर खान को अपनी टीम से जोड़ लिया है. जहीर खान पहले मुंबई की कोचिंग टीम का हिस्सा थे. हालांकि अब जब जहीर खान (Zaheer Khan) लखनऊ सुपर जायंट (LSG) से जुड़े हैं, तो टीम में कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे.
वहीं जहीर खान के टीम से जुड़ने से गेंदबाजों को काफी फायदा होने वाला है. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये है कि आईपीएल 2025 (IPL 2025 Lucknow Super Giants retained and released players list) से पहले लखनऊ सुपर जायंटस (Lucknow Super Giants) किन खिलाड़ियों को रिटेन करेगी और किन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा सकती है.
Lucknow Super Giants के मालिक संजीव गोयनका ने कही ये बात
जहीर खान को टीम का मेंटोर नियुक्त करने के बाद लखनऊ सुपर जायंटस(Lucknow Super Giants) के मालिक संजीव गोयनका (Sanjiv Goenka) ने जहीर खान के साथ बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कई सवालों का जवाब दिया, इसमें खिलाड़ियों को रिटेन और रिलीज करने को लेकर भी सवाल किए गये, जिसका जवाब देते हुए संजीव गोयनका ने कहा इस पर फैसला लेने के लिए अभी काफी समय बचा हुआ है.
संजीव गोयनका ने जहीर खान की तारीफ़ करते हुए कहा कि वो रणनीति बनाने में माहिर हैं. संजीव गोयनका ने इस दौरान मयंक यादव और केएल राहुल (Mayank Yadav and KL Rahul) पर भी बात की. हालांकि उन्होंने केएल राहुल को लेकर साफ शब्दों में कुछ भी नहीं कहा और गोलमोल सा जवाब दिया. रेवस्पोर्ट्स के मुताबिक गोयनका ने कहा,
”अभी रिटेन और रिलीज पर बात करने के लिए काफी वक्त है. किसी भी तरह का फैसला अच्छे से विचार करने के बाद ही लिया जाएगा.’
मार्कस स्टोइनिस और मयंक यादव को मिल सकता है मौका
लखनऊ सुपर जायंटस (Lucknow Super Giants) के रिटेन खिलाड़ियों की बात करें तो मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) और मयंक यादव (Mayank Yadav) को फ्रेंचाइजी रिटेन कर सकती है. मार्कस स्टोइनिस ने आईपीएल 2024 में 14 मैच खेले थे. इस दौरान 388 रन बनाए थे. उन्होंने एक शतक और 2 अर्धशतक लगाए थे. स्टोइनिस का सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 124 रन रहा था. इसके अलावा मार्कस स्टोइनिस ने 4 बल्लेबाजों को अपना शिकार भी बनाया था.
वहीं मयंक अग्रवाल आधा सीजन भी नहीं खेल सके और वो चोटिल हो गये, उन्होंने आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंटस के लिए सिर्फ 4 मैच खेले और इन 4 मैचों में उन्होंने 7 विकेट झटकर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया. अब जब जहीर खान टीम के मेंटोर बने हैं, तो मयंक यादव की गेंदबाजी में और पैनापन देखने को मिल सकता है.