Lucknow Super Giants: केएल की छुट्टी, निकोलस पूरन कप्तान, मयंक यादव-रवि बिश्नोई इतने करोड़ में रिटेन, LSG की 5 खिलाड़ी रिटेन
Lucknow Super Giants: केएल की छुट्टी, निकोलस पूरन कप्तान, मयंक यादव-रवि बिश्नोई इतने करोड़ में रिटेन, LSG की 5 खिलाड़ी रिटेन

Lucknow Super Giants, Retention : आईपीएल 2025 ऑक्शन की अंतिम तारीख अब नजदीक आ चुकी है. टीमों के रिटेंशन लिस्ट अब तय हो रहे है. फ्रेंचाइजी को 31 अक्टूबर तक लिस्ट BCCI को सौंप देनी है. इसी क्रम में लखनऊ टीम की भी रिटेंशन लिस्ट फाइनल हो चुकी है. बता दें, आईपीएल 2024 में Lucknow Super Giants की टीम के मालिक और कप्तान केएल राहुल में विवाद हो गया था. हलांकि टीम में केएल राहुल की तरफ से बेहतरीन प्रदर्शन किया गया था. लेकिन टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. वही 2023 जे बाद गौतम गंभीर ने भी KKR ज्वाइन कर लिए. अब केएल राहुल को भी टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. दोंनो में बातचीत जारी थी लेकिन अंतिम समय में केएल को रिटेन करने से मना कर दिया गया है.

Lucknow Super Giants: केएल की छुट्टी, निकोलस पूरन समेत ये खिलाड़ी रिटेन

लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) की रिटेन लिस्ट फाइनल हो चुकी है क्रिकइंफो के मुताबिक, केएल राहुल को बाहर कर दिया गया है. वही निकोलस पूरन पहली नंबर के रिटेन होंगे. दूसरे पर मयंक यादव का नाम होगा वही तीसरे खिलाड़ी पर लखनऊ दांव रवि बिश्नोई पर लगाई है. इसके बाद वह अनकैप प्लेयर में आयुष बडोनी और मोहसिन खान को रिटेन करेगी. बता दें, पूरन को 2023 में 16 करोड़ रुपये में फ्रेंचाइजी ने खरीदा था. पहला चॉइस निकोलस पूरन है उनको 18 करोड़ मिलना तय है. वही मयंक यादव को 1 करोड़ में रिटेन किया जा सकता है.

निकोलस पूरन बनेंगे Lucknow Super Giants के कप्तान

टीम से केएल राहुल के बाहर जाने के बाद अब फ्रेंचाइजी के एक करीबी सूत्र ने बताया, “फ्रेंचाइजी पूरन पर अपना भरोसा दिखाने के लिए तैयार है. उन्होंने पिछले साल भी कप्तानी की थी और उनके पास राष्ट्रीय टीम का नेतृत्व करने का भी अनुभव है. इसलिए हम उन पर भरोसा कर सकते हैं. उनके अलावा, हम तेज गेंदबाज मयंक यादव और रवि बिश्नोई को भी रिटेन कर सकते हैं”

ऐसे में कई मीडिया रिपोर्ट या पुष्टि हो चुकी है टीम लखनऊ के नये कप्तान निकोलस पूरन होंगे.

ALSO READ:IND vs ENG: चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 से पहले आखिरी ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया फाइनल, ईशान-शमी की वापसी, राहुल-सूर्या की छुट्टी!