Lucknow Super Giants: केएल राहुल बाहर, निकोलस पूरन को 18 करोड़, मयंक यादव को इतने करोड़, लखनऊ की रिटेन लिस्ट फाइनल

आईपीएल में अगर किसी एक चर्चित टीम की बात करें तो इस लिस्ट में Lucknow Super Giants टीम का नाम जरूर आता है। खबरों में बने रहना इस टीम ने बहुत ही कम समय में अच्छे से सीख लिया है। अब बात करें आईपीएल में इस टीम के प्रदर्शन की तो वो बहुत ज्यादा अच्छा नहीं रहा है। ऐसे में आईपीएल 2025 के लिए संजीव गोयनका की टीम को बहुत ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी।

Lucknow Super Giants छोड़ सकता है केएल राहुल का साथ

बात अगर करें Lucknow Super Giants के पिछले सीजन के प्रदर्शन पर तो बहुत ज्यादा सवाल टीम के कप्तान केएल राहुल पर उठे थे। जिसके कारण मैदान पर ही मालिक संजीव गोयनका ने उनपर सवाल खड़े कर दिए थे। ऐसे में अब उनका रिटेन होना बहुत ज्यादा मुश्किल नजर आता है। पिछले 3 सीजन में टीम की कप्तानी करने वाले केएल राहुल को फ्रेंचाइजी रिटेन नहीं करने वाली है, ऐसी रिपोर्ट्स लगातार आ रही है।

अब बात करे रिटेन होने वाले खिलाड़ियों की तो टीम की पहली पसंद अब वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन हो सकते हैं। जो इस टीम के साथ ही साथ टी20 फॉर्मेट के भी नए सुपरस्टार बन गए हैं। उनको टीम 18 करोड़ रूपए देकर अपने साथ बरकरार रख सकती है। जबकि दूसरी टीम की दूसरी पंसद मार्कस स्टोइनिस ही रहेंगे। जिन्हें टीम 14 करोड़ रूपए में अपने साथ बरकरार रख सकती है।

मंयक यादव पर बरकरार रहेगा टीम का भरोसा

पहली 2 पसंद विदेशी खिलाड़ियों के होने के बाद Lucknow Super Giants की टीम भारतीय युवा खिलाड़ियों पर भी भरोसा जताएगी। जिससे वो मंयक यादव को 11 करोड़ रूपए में अपने साथ जोड़ सकते हैं। जो तेज गति के कारण फैंस के नए फेवरेट भी बन गए हैं। बात करें अगर अनकैप्ड खिलाड़ी की तो टीम बांए हाथ के तेज गेंदबाज मोहसिन खान पर भरोसा जता सकती है। वहीं बात करें अगर मेगा ऑक्शन की तो क्विंटन डी कॉक और रवि बिश्नोई पर टीम आरटीएम का इस्तेमाल कर सकती है।

ALSO READ:Rishabh Pant से छिनी Delhi Capitals की कप्तानी! इस भारतीय खिलाड़ी को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी, आईपीएल से पहले बड़ा फैसला