चहल

लखनऊ के होमग्राउंड इकाना में लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच इंडियन प्रीमियर लीग का 13 वां मुकाबला खेला गया। जहां टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान टीम ने 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाएं। वहीं पंजाब ने 16.2 ओवर में दो विकेट गवांकर इस मुकाबलें को अपने नाम कर लिया। पंजाब की टीम को जीत दिलाने में जहां चहल ने बड़ी भूमिका निभाई है तो वहीं मैदान पर वो अपना आपा खोते हुए दिखाई दिए। सोशल मीडिया पर उनका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं।

युजवेंद्र चहल ने खोया अपना आपा

लखनऊ टीम ने 171 रन बनाएं। टीम के बड़े बल्लेबाज पंत ,मिचेल मार्श ,डेविड मिलर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाएं। वहीं निकोलस पूरन ने टीम के लिए एक शानदार पारी खेलने की बेहतरीन कोशिश की। बल्लेबाज ने 30 गेंदे खेलते हुए 44 रन बनाएं। वो लखनऊ के लिए एक बड़ी पारी खेलते लेकिन इससे पहले ही युजवेंद्र चहल ने उनको चलता कर दिया।

दरअसल, मार्कस स्टोइनिस के 11 वें ओवर में उन्होंने एक बेहतरीन छक्का और चौका लगाया था। 12वें ओवर की दूसरी गेंद पर पूरन ने बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की। लेकिन ग्लेन मैक्सवेल ने पूरन का कैच लपक कर जहां उनको आउट किया तो वहीं चहल कैमरे में गाली देते हुए नजर आएं।

पंजाब के लिए चहल ने खोला खाता

इंडियन प्रीमियर लीग के 18 वें सीजन में चहल ने पंजाब किंग्स के लिए डेब्यू किया है। खिलाड़ी अपने मुकाबलें गुजरात टाइटंस के खिलाफ कोई भी विकेट नहीं ले पाए थे तो वहीं लखनऊ के खिलाफ निकोलस पूरन को आउट कर चहल ने पंजाब के लिए खेलते हुए अपना पहला विकेट ले लिया हैं।

इंडियन प्रीमियर लीग में बेहतरीन गेंदबाज

आईपीएल में चहल का नाम सबसे सफल गेंदबाजों की लिस्ट में आता हैं। चहल एकमात्र ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने आईपीएल में अब तक 200 या इससे ज्यादा विकेट लिए हैं। चहल ने अभी तक आपने आईपीएल के करियर में 206 विकेट चटकाएं हैं। जिसमें राजस्थान रॉयल्स के लिए 66 तो वहीं आरसीबी के लिए 139 विकेट लिए हैं।

ALSO READ:LSG vs PBKS: ‘इतना चुना सही है या और लगाऊ..’, 27 करोड़ लेकर लगातार तीसरी बार फ्लॉप हुए ऋषभ पंत, 2 रन पर आउट होते बरसे मीम्स