ILSG vs PBKS: 'इतना चुना सही है या और लगाऊ..', 27 करोड़ लेकर लगातार तीसरी बार फ्लॉप हुए ऋषभ, 2 रन पर आउट होते बरसे मीम्स
ILSG vs PBKS: 'इतना चुना सही है या और लगाऊ..', 27 करोड़ लेकर लगातार तीसरी बार फ्लॉप हुए ऋषभ, 2 रन पर आउट होते बरसे मीम्स

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 13वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया. लखनऊ के होमग्राउंड इ हो रहे यह मैच इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस ने टॉस जीती और पहले गेंदबाजी का चुनाव किया . लखनऊ की बेहद खराब शुरुआत रही और ओपनर बल्लेबाज मिचेल मार्श शून्य पर आउट हो कर चले गए.

निकोलस पूरन ने 44 रन की बेहतरीन पारी खेली वही ओपनर एडन मर्करम के आउट होने के बाद बल्लेबाजी के लिए उतरे ऋषभ पंत. कप्तान पंत से इस खराब स्थिति में एक बेहतरीन पारी की उम्मीद थी. लेकिन लगातार तीसरे मैच वह फ्लॉप रहे है.

ऋषभ पंत हुए फ्लॉप, जमकर हो रही आलोचना, फैंस ने बरसाए मीम्स

ऋषभ पंत इस बार आईपीएल के मेगा ऑक्शन में सबसे ज्यादा रकम लेकर लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम में शामिल हुए. LSG के मालिक संजीव गोएंका ने 27 करोड़ की सबसे ज्यादा बोली लगाकर अपने टीम में शामिल किया. पंत से फ्रेंचाइजी को बड़ी उम्मीद थी लेकिन एक बार फिर उन्होंने निराश ही किया है. उन्होंने अब तक 0, 2 रन और 15 रन की पारी खेली है. इस पारी के बाद फैंस ने पंत पर जमकर मीम्स बारसा रहे है. वही उनके मालिक संजीव गोएंका भी चर्चा में रहे है.

यहाँ देखे मीम्स