इंडियन प्रीमियर लीग ऐसे ही नहीं दुनिया का महान लीग कहलाता है. आईपीएल 2025 में सोमवार को चौथा लीग मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया. इस मैच में रोमांच का हर एक पल देखने को मिला. पहले दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. ऋषभ पंत की कप्तानी वाली लखनऊ ने पहले जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 209 रन बना सकी. जवाब में दिल्ली कैपिटल्स हार के करीब पहुँच गयी थी.
लेकिन दिल्ली ने के आशुतोष शर्मा ने मैच ही पलट दिया. एक समय दिल्ली 65 पर 5 विकेट गिर गयी थी. लेकिन उसके बाद उनके आशुतोष की पारी के दम पर ही दिल्ली ने आखिरी में एक विकेट से जीत हासिल करने में सफल हो गई. आशुतोष ने 31 गेंद पर 66 रन की पारी खेली. अपनी पारी में आशुतोष शर्मा ने 5 चौके और 5 छक्के लगाए. आशुतोष ने आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर छक्का लगाकर दिल्ली को शानदार जीत दिला. ऋषभ पंत ने अआखिरी ओवर के पहले गेंद पार स्टंपिंग भी छोड़ी.
ऋषभ पंत ने इन्हें ठहराया हार जा जिम्मेदार
ऋषभ पंत आईपीएल में सबसे महंगा बिके. जीता हुआ मैच हारने के बाद पंत ने कहा कि,
आशुतोष और विपराज की तारीफ करते हुए कहा, “मुझे लगता है कि उनकी दो पार्टनरशिप काफी अच्छी रहीं। पहले स्टब्स के साथ फिर आशुतोष और विपराज की साझेदारी। मुझे लगता है कि गेंद जितनी पुरानी होती है उतनी गेंदबाजों को मदद मिलती, लेकिन हम अपने बेसिक्स को अच्छे से लागू कर सकते थे.
स्टंपिंग छूटने पर ऋषभ पंत ने दिया यह बयान
“निश्चित रूप से इस खेल में किस्मत की भूमिका होती है और अगर गेंद उनके (मोहित शर्मा) पैड से छूट जाती तो यह स्टंपिंग का मौका होता। लेकिन क्रिकेट के खेल में ऐसी चीजें होती रहती हैं, आप इन चीजों पर ध्यान नहीं दे सकते, बल्कि आपको इन पर ध्यान देने की जरू”