Sanjiv Goenka on Rohit Sharma: आईपीएल (IPL Best Captain) के सबसे सफल कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर मीडिया रिपोर्ट्स आ रही हैं कि रोहित शर्मा आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन (IPL 2025 Mega Auction) से पहले मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) से खुद को रिलीज करने को कह सकते हैं. रोहित शर्मा को आईपीएल 2024 (IPL 2024) से ठीक पहले मुंबई इंडियंस ने कप्तानी से हटा दिया था और हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को टीम का कप्तान बनाया था, लेकिन टीम का प्रदर्शन वैसा ही रहा. हालांकि इसके बाद रोहित शर्मा ने भारत को 17 सालों बाद आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) की ट्रॉफी जिताई.
अब रोहित शर्मा को लेकर खबर आ रही है कि वो आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में उतरेंगे और उन पर दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals), पंजाब किंग्स (Punjab kings) और लखनऊ सुपर जायंटस (Lucknow Super Giants) की टीमें 50 करोड़ रूपये खर्च कर सकती हैं. अब इस खबर पर लखनऊ सुपर जायंटस के मालिक संजीव गोयनका (Sanjiv Goenka) ने चुप्पी तोड़ी है.
क्या Rohit Sharma के लिए 50 करोड़ खर्च करेगी लखनऊ सुपर जायंटस?
लखनऊ सुपर जायंटस को लेकर खबर आ रही है कि वो आईपीएल 2025 से पहले अपने कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) को रिलीज कर सकती है. केएल राहुल पिछले 3 सीजन से लखनऊ सुपर जायंटस के कप्तान थे, लेकिन टीम के मालिक केएल राहुल और टीम के प्रदर्शन से खुश नहीं हैं ऐसे में टीम केएल राहुल को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज कर सकती है और नये कप्तान को खरीद सकती है.
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और मुंबई इंडियंस के बीच जब से मतभेद की खबरें सामने आईं हैं ऐसा माने जाने लगा है कि लखनऊ सुपर जायंटस आईपीएल 2025 के लिए रोहित शर्मा को कप्तान बनाने के बारे में विचार कर रही है. रोहित शर्मा आईपीएल के सबसे सफल कप्तान हैं ऐसे में कोई भी टीम उन्हें कप्तान बनाने के बारे में सोचेगी, लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या लखनऊ सुपर जायंटस की टीम रोहित शर्मा को 50 करोड़ रूपये में खरीदेगी? इस पर टीम के मालिक संजीव गोयनका ने क्या कुछ कहा है आइए जानते हैं.
Rohit Sharma को 50 करोड़ में खरीदने पर क्या बोले संजीव गोयनका?
संजीव गोयनका ने कहा कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जैसे बड़े खिलाड़ी को कोई भी टीम खरीदना चाहेगी, लेकिन 1 खिलाड़ी पर कोई भी टीम 50 करोड़ रूपये नही खर्च करना चाहेगी. संजीव गोयनका ने कहा कि
“आप मुझे एक चीज बताइए, आप या कोई और यह जानता है कि रोहित शर्मा ऑक्शन में आ रहे हैं या नहीं? ये सभी अटकलें बेवजह हैं. मुंबई इंडियंस रोहित शर्मा को रिलीज करेगी या नहीं, वो ऑक्शन में आ रहे हैं या नहीं, अगर वह आते भी हैं तो आप अपनी सैलरी कैप का 50 फीसद एक खिलाड़ी पर इस्तेमाल करने जा रहे हैं, फिर आप बाकी 22 खिलाड़ियों को कैसे मैनेज करेंगे?”
संजीव गोयनका से जब ये पूछा गया कि क्या रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आपकी विश लिस्ट में शामिल हैं? तो स्पोर्ट्स तक से बात करते हुए संजीव गोयनका ने कहा कि
“सभी की अपनी विश लिस्ट है. आप बेस्ट खिलाड़ी, बेस्ट कप्तान अपनी टीम में चाहते हैं. यह चाहने के बारे में नहीं है. आपके पास क्या है और क्या मौजूद है. आप उसके साथ क्या कर सकते हैं. यह वो चीज है. मैं किसी को भी चाह सकता हूं लेकिन यही बात सभी फ्रेंचाइजी के लिए लागू होती है. आपको हर कोई नहीं मिलेगा.”