LPG Cylinder Price: आज के समय में देश के लगभग 80 प्रतिशत घरों मे गैस से ही खाना बनता है। इस LPG गैस सिलेंडर के समय-समय पर रेट में बदलाव होता रहता है। कभी इसके रेट ज्यादा हो जाते हैं, तो कभी कम हो जाते हैं। गैस सिलेंडर की कीमतों में कमी तो किसी को भी नही खलती है, लेकिन जब इसकी कीमतों में बढ़त होती है, तो ऐसे में लोगों को काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ा है। खास कर मध्यम वर्ग के लोगों को। एक बार फिर से हाल ही में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों की लिस्ट सामने आ गई है। तो आइए आपको भी इसके बारे में कुछ खास जानकारी देते हैं।
बीते साल क्या था LPG गैस सिलेंडर की औसत कीमत
बीते साल कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमतों की अगर बात करें तो दिल्ली और मुंबई की शहरों में पहली बार ऐसा हुआ था जब गैस सिलेंडर की कीमतों में लगभग 1600 रुपये से कीमत नीचे आ गई थी। लेकिन साल के पहले चार महीने में दिल्ली में यह कीमते 1800 के भी पार हो गई थी, जिससे लोगों को काफी ज्यादा परेशानी हुई थी।
नए साल में LPG सिलेंडर की कीमत धड़ाम
बीते साल के मुकाबले इस साल एलपीजी कमर्शियल गैस सिलेंडर कीमतों में लगातार गिरावट देखने को मिली है। इस साल यानी कि 2025 के अप्रैल महीने में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में लगभग 41 रुपये कि गिरवाट देखने को मिली थी।
वहीं 19 KG वाले गैस सिलडेंर की कीमतों की बात करें तो अप्रैल 2025 में दिल्ली में 138 रुपये, कोलकाता में 144रुपये, मुबंई में 139 रुपये, वहीं चेन्नई में 141.5 रुपये प्रति गैस सिलेंडर कि कीमतों में गिरावट देखने को मिली थी। जिससे इन शहरों के लोगों को काफी ज्यादा रहात मिली थी।
घरेलू गैस की कीमतों भी हुआ है बदालव
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अभी तक केवल कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में ही लोगों को राहत मिली है। बाकी 14.2 KG वाले सिलेंडर पर इस साल यानी कि अप्रैल 2025 में 50 रुपये की बढ़ोतेरी कि गई थी। लेकिन इस बादलाव के बाद सरकारने कोई बदलाव देखने को नही मिला है। मौजूदा समय में 14.2 KG वाले गैस सिलेंडर की कीमतों की बात करें तो 850 के पास है।