आज के समय मे हर घर में LPG सिलेंडर मौजूद है। भारत सरकार के द्वारा भी भारतीय नागिरकों को मुफ्त में LPG सिलेंडर दिए गए। अकसर इनकी कीमतों में ऊतार-चढ़ाव देखने को मिलता है। जिससे लोगों को कभी कभी परेशानी का भी सामना करना पड़ता है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको 14.2 KG से लेकर 19 KG सिलेंडर के बारे में पूरी जानकारी देने वाली है।
क्या सस्सा हुआ है LPG सिलेंडर :
LPG गैस सिलेडंर में बीते कुछ समय में लगातर कीमते बढ़ती जा रही है। जिससे लोगों को काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एक बार फिर से हाल ही में LPG सिलेंडर पर 5 रुपये कि बढ़ोत्ती देखने को मिली है। यह बढ़ोत्ती कमर्शियल गैस सिलेंडर कि कीमते है। वही घरेलू गैस सिलेंडर कि कीमतों को बात करे तो उसमें 12 रुपये कि बढ़ोत्ती देखने को मिली है।
600 रुपये हुई गैस सिलेंडर की कीमत
जैसा कि हमने आपको बताया कि आज के समय में लगभग देश के 80 प्रतिशत लोगों के घरो में गैस सिलेंडर मौजूद है। लेकिन लोगों को तब परेशानी होती है जब इसकी कीमतों में बढ़ोत्तरी होती है। ऐसे में लोगों कि जेब पर काफी ज्यादा असर पड़ता है। लेकिन भारत सरकार ने उज्जवला योजना के तहत महिलाओं को सब्सिडी देना का वादा किया। यानी कि इस हिसाब से महिलाओं को जो सिलेंडर 800 रुपये का मिलता है। वह उन महिलाओं को केवल 600 रुपये में मिल जाएगा। इसी के साथ ही 900 रुपये वाला 600 रुपये का मिल जाएगा। जिसमें लोगों को काफी राहत होने वाली है।
घरेलू LPG सिलेंडर कि कीमते :
घरेल सिलेंडर कि कीमतों कि बात करें तो इसकी कीमतें अलग-अलग शहरों में अलग अलग है। पटना में 14.2 KG के सिलेंडर कि कीमत 939 रुपये है वही दिल्ली में 853 रुपये, मेरठ में 855 रुपये में, बैगलुरु में 855 रुपये 55 पैसे में, हैदराबाद में 905.25 रुपये में, आगरा में 865.50 रुपये, गाजियाबाद में 855 रुपये 75 पैसे में, गुरुग्राम में 861 रुपये 25 पैसे में, वाराणसी में 926 रुपये 50 पैसे मं मुंबई में 852 रुपये 47 पैसे में, हैदराबाद में 905 रुपये 23 पैसे में गैस सिलेंडर मिल रहा हैं।