LPG Cylinder Price

हर महीने की 1 तारीख को सिलेंडर की कीमतों (LPG Cylinder Price) में बदलाव देखने को मिलता है. आज यानी 1 सितंबर को भी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव हुआ है. तेल मार्केटिंग कंपनियों ने आज से सिलेंडर की कीमतों में इजाफा कर दिया है. एलपीजी सिलेंडर की ये कीमतें  IOCL की वेबसाइट पर अपडेट हो गईं है.

एलपीजी की ये कीमतें मुंबई से लेकर दिल्ली तक बढ़ी हैं. हालांकि आम जनता को राहत मिली है, घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतें बढ़ (Commercial LPG Cylinder Price) गई हैं.

किन राज्यों में कितनी बढ़ीं एलपीजी सिलेंडर की कीमतें (LPG Cylinder Price)

कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतें किस राज्य में कितनी बढ़ी हैं. बात करें अगर दिल्ली की तो दिल्ली में 19 किलो के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1652.50 रुपये (LPG Cylinder Price in Delhi) से बढ़कर 1691.50 रुपये हो चुका है. दिल्ली में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 39 रूपये बढ़ी है.

इसके अलावा कोलकाता में कीमतें (LPG Cylinder Price in Kolkata) और बढ़ी हैं. कोलकाता में 19 किलो कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1764.50 रुपये से बढ़ाकर अब 1802.50 रुपये कर दिया गया है. वहीं कोलकाता में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 38 रूपये बढ़ गई है.

बात करें महानगर मुंबई की तो मुंबई में 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत (LPG Cylinder Price in Mumbai) 1644 रुपये हो गई है, इसके पहले अगस्त में 7 रूपये बढ़त के साथ ये कीमत 1605 रूपये हुई थी, लेकिन इस महीने मुंबई में 39 रूपये और बढ़ाई गई है. वहीं चेन्नई में भी कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 38 रूपये (LPG Cylinder Price in Chennai) बढ़ गई है, जो 1817 रुपये से बढ़कर अब 1855 रुपये हो गई है.

घरेलू सिलेंडर की कीमतों (Domestic LPG Cylinder Price) में नहीं हुआ कोई बदलाव

घरेलू सिलेंडर की कीमतों (Domestic LPG Cylinder Price) की बात करें तो काफी लंबे समय से घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नही किया गया है. मार्च में मोदी सरकार ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं को सौगात देते हुए 940 रूपये से कीमत को 100 रूपये घटाकर 840 रूपये कर दिया गया था. इसके बाद से अब तक इस कीमत में कोई बदलाव नही किया गया है.

हालांकि कमर्शियल सिलेंडर की कीमतें (Commercial LPG Cylinder Price) तेजी से बढ़ रही हैं, पिछले 3 महीने से लगातार कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में बढ़त देखा जा रहा है. अब रिपोर्ट्स की मानें तो अगले महीने घरेलू सिलेंडर की कीमतें भी बढ़ सकती हैं.

ALSO READ: Today Gold Price: हरतालिका तीज से पहले औंधे मुंह गिरा सोना, 40,000 से भी कम हुई 10 ग्राम सोने की कीमत, जानिए आपके शहर का भाव