LLC 2024 ALL TEAM SQUAD

लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2024 (LLC 2024) सीजन का शुरुआत इसी महीने 20 सितंबर से होगा. इस बार ये पहला मौका है, जब ये टूर्नामेंट कश्मीर में आयोजित किया जाएगा. लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2024 (LLC 2024) में अपनी टीम को विजेता बनाने वाले कप्तान गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) दिखाई नहीं देंगे, क्योंकि अब वो भारतीय टीम (Team India) के कोच हैं और इसी वजह से वो किसी दूसरे फ्रेंचाइजी के लिए किसी तरह का क्रिकेट नहीं खेल सकते हैं.

आईपीएल के तर्ज पर हुई लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2024 (LLC 2024) में खिलाड़ियों की नीलामी

इसके साथ ही इस बार लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2024 (LLC 2024) में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) और दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) जैसे दिग्गज खिलाड़ी पहली बार जुड़े हैं, जिन्होंने हाल ही में क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था. वहीं पहली बार लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC 2024) में खिलाड़ियों की नीलामी आईपीएल (IPL) के तरह से दिल्ली में हुई, जिसमे भारत के साथ ही कई विदेशी दिग्गज खिलाड़ियों ने अपना नाम दिया था.

वहीं आईपीएल की तरह ही ड्राफ्ट के द्वारा लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2024 (LLC 2024) में भी सभी टीमों ने कुछ बड़े खिलाड़ियों को नीलामी से पहले ही अपनी टीम में शामिल कर लिया था. अब खिलाड़ियों की नीलामी खत्म होने के बाद सभी टीमों की फाइनल टीम तैयार हो गई है.

आइए नजर डालते हैं लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2024 (LLC 2024) में हिस्सा लेने वाली सभी टीमों के फाइनल स्क्वाड पर:

कोणार्क सूर्या ओडिशा
इरफान पठान (आरटीएम), यूसुफ पठान (आरटीएम), केविन ओ’ब्रायन (29.17 लाख), रॉस टेलर (50.34 लाख), विनय कुमार (33 लाख), रिचर्ड लेवी (16.78 लाख), दिशान मुनावीरा (15.5 लाख), शाहबाज नदीम (35 लाख), फिदेल एडवर्ड्स (29.36 लाख), बेन लाफलिन (22.78 लाख), राजेश बिश्नोई (19 लाख)। हो (28 लाख), दिवेश पठानिया (5 लाख), केपी अपन्ना (10 लाख), अंबाती रायुडू (आइकन), नवीन स्टीवर्ट (डायरेक्ट साइन)

गुजरात टीम
क्रिस गेल (आरटीएम), लियाम प्लंकेट (41.56 लाख), मोर्ने वान विक (29.29 लाख), लेंडल सिमंस (37.56 लाख), असगर अफगान (33.17 लाख), जेरोम टेलर (36.17 लाख), पारस खड़का (12.58 लाख), सीकुगे प्रसन्ना (22.78 लाख), कमाउ लीवरॉक (10.89 लाख), सिब्रांड एंगेलब्रेक्ट (15.08 लाख), शैनन गेब्रियल (17.08 लाख), समर क्वाड्री (25 लाख), मोहम्मद कैफ (आइकन), एस. श्रीसंत (आइकन), शिखर धवन (डायरेक्ट साइन)

इंडिया कैपिटल्स
ऐश ली नर्स (आरटीएम), बेन डंक (आरटीएम), ड्वेन स्मिथ (47.36 लाख), कॉलिन डी ग्रैंडहोम (32.36 लाख), नमन ओझा (40 लाख), धवल कुलकर्णी (50 लाख), क्रिस मपोफू (39.78 लाख), फैज फजल (25 लाख), इकबाल अब्दुल्ला (19 लाख), किर्क एडवर्ड्स (10.9 लाख), राहुल शर्मा (31 लाख), पंकज सिंह (20 लाख), ज्ञानेश्वर राव (10 लाख), भरत चिपली (37 लाख), परविंदर अवाना (12 लाख), पवन सुयाल (17.5 लाख), मुरली विजय (आइकन), इयान बेल (डायरेक्ट साइन)

साउदर्न सुपरस्टार्स
अब्दुर रज्जाक (आरटीएम), एल्टन चिगुंबुरा (24.97 लाख), हैमिल्टन मसाकाद्जा (23.28 लाख), पवन नेगी (40 लाख), जीवन मेंडिस (15.6 लाख), सुरंगा लकमल (3 3.78 लाख), श्रीवत्स गोस्वामी (17 लाख), हामिद हसन (20.9 लाख), नाथन कूल्टर नाइल (41.9 लाख), चिराग गांधी (23 लाख), सुबोथ भाटी (38 लाख), रॉबिन बिस्ट (5 लाख), जेसल करिया (15.5 लाख), सी. डी सिल्वा (29.08 लाख), मोनू कुमार (10.5 लाख), केदार जाधव (आइकन), पार्थिव पटेल (आइकन), दिनेश कार्तिक (डायरेक्ट साइन)

मणिपाल टाइगर्स
हरभजन सिंह (आरटीएम), रॉबिन उथप्पा (आरटीएम), थिसारा परेरा (आरटीएम), शेल्डन कॉटरेल (33.56 लाख), डैन क्रिश्चियन (55.95 लाख), एंजेलो परेरा (42.17 लाख), मनोज तिवारी (15 लाख), सोलोमन मिरे (38 लाख), असेले गुनारथने (35.89 लाख), अनुरीत सिंह (27 लाख), अबू नेचिम (1 9लाख), अमित वर्मा (26लाख), इमरान खान (12.5लाख), राहुल शुक्ला (31लाख), अमितोज सिंह (6लाख), प्रवीण गुप्ता (48लाख), सौरभ तिवारी (डायरेक्ट साइन)

अर्बनराइजर्स हैदराबाद
सुरेश रैना (आरटीएम), गुरकीरत सिंह मान (आरटीएम), पीटर ट्रेगो (आरटीएम), समीउल्लाह शिनवारी (18.5लाख), जॉर्ज वर्कर (15.5लाख), इसुरु उडाना (61.97 लाख), रिक्की क्लार्क (37.75 लाख), स्टुअर्ट बिन्नी (40 लाख), जसकरण मल्होत्रा (10.4 लाख), चैडविक वाल्टन (60.3 लाख), बिपुल शर्मा (17 लाख) नुवान प्रदीप (48.79 लाख), योगेश नागर (7 लाख)

ALSO READ: IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ 4 टी20 मैच के लिए भारतीय टीम का ऐलान, सहवाग जैसे ओपनर की एंट्री