Legends League Cricket 2024 Auction LLC 24

Legends League Cricket 2024 Auction Sold Players List: लीजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends League Cricket) की शुरुआत अगले महीने 20 सितंबर से कश्मीर में हो रहा है. ये पहला मौका होगा जब कश्मीर में लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) खेला जाएगा. अब तक इस क्रिकेट टूर्नामेंट के 2 सत्र खेले गये हैं. अब 20 सितंबर से इस इसका तीसरा संस्करण खेला जायेगा. इसके लिए 29 अगस्त 2024 को दिल्ली में खिलाड़ियों का ऑक्शन किया गया.

लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) में शामिल हैं कई बड़े नाम

लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) में सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि विदेशो के भी कई बड़े खिलाड़ी शामिल हैं. आज इस टूर्नामेंट के तीसरे संस्करण के लिए खिलाड़ियों की नीलामी की गई, जिसमे 6 टीमों ने हिस्सा लिया. लीजेंड्स लीग क्रिकेट में दिनेश कार्तिक, शिखर धवन से लेकर हाशिम आमला तक कई बड़े खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया.

लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) में वो खिलाड़ी खेलते हुए नजर आते हैं, जो भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और घरेलू क्रिकेट न खेलते हों, भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज रहे शिखर धवन ने अभी पिछले हफ्ते ही क्रिकेट से संन्यास लिया है, वहीं आईपीएल 2024 के बाद दिनेश कार्तिक ने भी संन्यास का ऐलान कर दिया था.

शिखर धवन और दिनेश कार्तिक इस साल लीजेंड्स लीग क्रिकेट खेलने वाले हैं ये तो तय है, लेकिन ये दोनों ही खिलाड़ी कितने रूपये में इस लीग में खेलेंगे इसकी जानकारी सामने नही आई है.

LLC 2024: किस टीम में है कौन सा खिलाड़ी?

लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) की नीलामी के बाद आइए नजर डालते हैं खिलाड़ियों की लिस्ट पर और जानते हैं कि किस खिलाड़ी को किस फ्रेंचाइजी ने कितनी कीमत में खरीदा है.

साउथर्न

एल्टन चिगुंबरा – 25 लाख

हैमिल्टन मसाकाद्जा – 23.28 लाख

पवन नेगी – 40 लाख

जीवन मेंडिस – 15.6 लाख

सुरंगा लकमल – 34 लाख

श्रीवत्स गोस्वामी – 17 लाख

हामिद हसन – 21 लाख

नाथन कूल्टर नाइल – 42 लाख

हैदराबाद

सैमिउल्लाह शिनवारी – 18.595 लाख

जॉर्ज वर्कर – 15.5 लाख

इसुरु उडाना – 62 लाख

रिकी क्लार्क – 38 लाख

स्टुअर्ट बिनी – 40 लाख

जसकरन मलहोत्रा – 10.50 लाख

चैडविक वाल्टन – 60 लाख

बिपुल शर्मा – 17 लाख

कैपिटल्स

ड्वेन स्मिथ – 47.36 लाख

कॉलिन डी ग्रैंडहोम – 32.36 लाख

नमन ओझा – 40 लाख

धवल कुलकर्णी – 50 लाख

क्रिस मपोफू – 40 लाख

ओडिशा

केविन ओ’ब्रायन – 29.17 लाख

रॉस टेलर – 50.34 लाख

विनय कुमार – 33 लाख

रिचर्ड लीवाइ – 17 लाख

दिलशान मुनावीरा – 15.5 लाख

शहबाज नदीम – 35 लाख

फिडेल एडवर्ड्स – 29 लाख

बेन लॉफलिन – 23 लाख

मनिपाल

शेल्डन कॉटरेल – 33.56 लाख

डैन क्रिश्चियन – 56.95 लाख

एंजेलो परेरा – 41 लाख

मनोज तिवारी – 15 लाख

असेला गुनारत्ने – 36 लाख

सोलोमन मायर – 38 लाख

अनुरीत सिंह – 27 लाख

अबू नेचिम – 19 लाख

अमित वर्मा – 26 लाख

गुजरात

लियाम प्लंकेट – 41.56 लाख

मोर्ने वैन विक – 29.29 लाख

लेंडल सिमंस – 37.5 लाख

असगर अफगान – 33.17 लाख

जेरोम टेलर – 36.17 लाख

पारस खड़का – 12.58 लाख

सेक्कुगे प्रसन्ना – 22.78 लाख

कमाउ लेवरॉक – 11 लाख

साइब्रांड – 15 लाख

इस लिस्ट में उन खिलाड़ियों के नाम शामिल नहीं हैं, जिनकी कीमत के बारे में अभी तक कोई जानकारी नही आई है.

ALSO READ: PAK vs BAN: शान मसूद और शाहीन अफरीदी के बीच हुई हाथापाई? मारपीट की खबरों के बाद शाहीन को किया गया टेस्ट सीरीज से बाहर!