आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए सभी टीमों ने अपनी कमर कस ली है. आईपीएल 2025 के लिए कुछ टीमों को अपने लिए कप्तान की जरूरत हैं क्योंकि इन फ्रेंचाइजियो ने अपने कप्तान को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन (IPL 2025 Mega Auction) से पहले ही रिलीज करने का फैसला किया था. इसी बीच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खेमे से कप्तान को लेकर एक अपडेट सामने आया है.
रिपोर्ट्स की मानें तो फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2025 के लिए अपने कप्तान को फाइनल कर लिया है. हालांकि फ्रेंचाइजी ने विराट कोहली (Virat Kohli) और भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) के बजाय एक आलराउंडर खिलाड़ी को कप्तान बनाने का फैसला किया है.
आईपीएल 2025 में ये खिलाड़ी होगा RCB का नया कप्तान
आईपीएल 2025 में आरसीबी के नये कप्तान पर नजर डालें, तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फ्रेंचाइजी क्रुनाल पंड्या (Krunal Pandya) को अपना कप्तान बनाना चाहती है. क्रुनाल पंड्या इससे पहले मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंटस के लिए आईपीएल खेल चुके हैं, लेकिन अब रिपोर्ट्स की मानें तो वो आईपीएल 2025 में आरसीबी (RCB) की कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं.
आरसीबी (RCB) के खेमे से पहले भी कप्तान को लेकर कई रिपोर्ट्स आ चुके हैं, जिसमे विराट कोहली, रजत पाटीदार (Rajat Patidar) और भुवनेश्वर कुमार का नाम शामिल है, लेकिन अब रिपोर्ट्स आ रही है कि फ्रेंचाइजी क्रुनाल पंड्या में नया कप्तान देख रही है. हालांकि आरसीबी के तरफ से कप्तान पर कोई अधिकारिक बयान नही आया है और न ही अभी तक फ्रेंचाइजी ने कप्तान के नाम का ऐलान किया है.
क्रुनाल पंड्या के पास है कप्तानी का अच्छा ख़ासा अनुभव
क्रुनाल पंड्या ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) से की थी, जिसके बाद आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंटस (Lucknow Super Giants) ने उन्हें खरीदा था और इस दौरान एलएसजी ने केएल राहुल (KL Rahul) की गैरमौजूदगी में कई बार उन्हें अपने टीम की कमान सौंपी थी. इस दौरान उन्होंने 1 बार टीम को अपनी कप्तानी में प्लेऑफ तक पहुंचाया था.
क्रुनाल पंड्या ने इसके अलावा अपने घरेलू टीम बड़ौदा क्रिकेट टीम के लिए भी कई बार कप्तानी की है. अभी हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उनकी टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था, जहां उन्हें शिकस्त का सामना करना पड़ा था. आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में आरसीबी (RCB) ने क्रुनाल पंड्या को 5.75 करोड़ रुपये में खरीदा था और रिपोर्ट्स की मानें तो उन्हें अगले 3 साल के लिए अपनी टीम की कप्तानी सौंप सकती है.