Kolkata Knight Riders: रसेल को 17, नरेन को 15 करोड़, ब्रावो ने KKR की 6 खिलाड़ी की रिटेन लिस्ट की फिक्स! श्रेयस पर बड़ा फैसला
Kolkata Knight Riders: रसेल को 17, नरेन को 15 करोड़, ब्रावो ने KKR की 6 खिलाड़ी की रिटेन लिस्ट की फिक्स! श्रेयस पर बड़ा फैसला

आईपीएल की मौजूदा चैंपियन Kolkata Knight Riders की टीम के लिए आने वाला सीजन बेहद खास होने वाला है। 3 बार की आईपीएल चैंपियन कोलकाता की टीम में भी बहुत ज्यादा बदलाव हो गया है। उनकी कोचिंग स्टाफ में नई इंट्री हो गई है, वहीं गौतम गंभीर, अभिषेक नायर और रेयान टेन डोएशे अब इस टीम का हिस्सा नहीं है। हालांकि उसके बाद भी टीम आईपीएल 2025 के लिए तैयार नजर आ रही है।

Kolkata Knight Riders: रसेल को 17 करोड़, नरेन को 15, ड्वेन ब्रावो का अय्यर पर लिया फैसला

गौतम गंभीर और अभिषेक नायर के जाने से Kolkata Knight Riders की टीम पहले जितना मजबूत नहीं रह गई है। हालांकि टीम ने अब चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजी कोच ड्वेन ब्रावो को अपना नया मेंटॉर बना दिया है। हालांकि कोचिंग स्टाफ में अभी कुछ लोगो की इंट्री और भी होने वाली है। जिसके बारें में अभी तक रिपोर्ट्स नहीं आ रही है।

अब बात करें रेिटेन होने वाले खिलाड़ियों की तो टीम की पहली पंसद कप्तान श्रेयस अय्यर ही रहेंगे। जो टीम को बल्लेबाजी में मजबूती प्रदान करते हैं, और अच्छी कप्तानी भी करते हैं। हालाँकि उनको रिलीज करने की खबर थी लेकिन ब्रावो इस पर रिलीज नहीं करना चाहेंगे, उन्हें टीम 18 करोड़ में ही रिटेन कर सकती है। जबकि दूसरे नंबर पर टीम आंद्रे रसेल को रखेगी, जिनको 17 करोड़ रूपए देकर रोका जा सकता है। वहीं बात करें तीसरे खिलाड़ी की तो इसमें सुनील नरेन का नाम पक्का है। जिनको टीम 15 करोड़ का ऑफर दे सकती है।

भारतीय गेंदबाजो पर जताएंगे भरोसा

Kolkata Knight Riders की टीम 3 स्टार खिलाड़ियों को रिटेन करने के बाद अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा को मात्र 4 करोड़ में अपने साथ जोड़ सकती है। इसके अलावा टीम 14 करोड़ रूपए में ऑस्ट्रेलियन तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को एक बार फिर से अपने साथ जोड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

वहीं अंत में 11 करोड़ रूपए स्टार गेंदबाज वरूण चक्रवर्ती को भी दिए जा सकते हैं। इन 6 खिलाड़ियों के रिटेन होने से Kolkata Knight Riders की गेंदबाजी पूरी हो जाएगी। शाहरूख खान की टीम को मेगा ऑक्शन में अपनी नजरें स्टार बल्लेबाजो को खरीदने में ही लगानी होगी।

ALSO READ:Gujarat Titans: शमी बाहर, राशिद खान 18 करोड़, गिल इतने करोड़ में रिटेन, गुजरात की 4 खिलाड़ियों की रिटेन लिस्ट फाइनल