kl rahul LSG

KL RAHUL: भारतीय टीम (Indian Cricket Team) इस समय 40 से अधिक दिनों के लिए आराम पर है. भारत ने अपना अंतिम सीरीज श्रीलंका (Srilanka Cricket Team) के खिलाफ खेला था, जिसमे वनडे सीरीज में भारतीय टीम (Team India) को शिकस्त का सामना करना पड़ा था. श्रीलंका ने भारतीय टीम को 2-0 से करारी शिकस्त दी थी.

अब भारत को बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज और 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. इसके लिए भारत के राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर दलीप ट्रॉफी 2025 (Duleep Trophy 2025) का हिस्सा हैं.

केएल राहुल (KL Rahul) को लेकर गूंजी RCB कैप्टन की गूंज

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज और आईपीएल टीम लखनऊ सुपर जायंटस (Lucknow Super Giants) के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) जब मैदान पर फील्डिंग कर रहे थे, तो उस समय फैंस ‘आरसीबी का कैप्टन’ के नारे लगाने लगे. इसके बाद केएल राहुल आरसीबी (RCB) के अगले कप्तान होंगे ऐसी अफवाह उड़ने लगी. हालांकि केएल राहुल और आरसीबी ने इस पर कोई बयान नहीं दिया है.

केएल राहुल (KL Rahul) पहले भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा रहे हैं. उसके बाद उन्होंने पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंटस के लिए आईपीएल खेला. वहीं केएल राहुल को लेकर कुछ मीडिया रिपोर्ट्स आई थी कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम उन्हें आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में अपनी टीम में शामिल कर सकती है.

लखनऊ सुपर जायंटस के साथ नहीं है केएल राहुल का कुछ ठीक

केएल राहुल (KL Rahul) आईपीएल 2022 से ही लखनऊ सुपर जायंटस का हिस्सा थे, लेकिन आईपीएल 2024 में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद टीम के मालिक संजीव गोयनका के साथ उनका बहस होते हुए देखा गया था. इसके बाद से ही माने जाने लगा था कि आईपीएल 2025 से पहले केएल राहुल टीम का साथ छोड़ देंगे और किसी दूसरी टीम के लिए खेलते हुए नजर आयेंगे.

वहीं केएल राहुल (KL Rahul) को रिटेन करने को लेकर जब टीम के मालिक संजीव गोयनका से पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि

“केएल राहुल एलएसजी परिवार का हिस्सा हैं. किसी भी खिलाड़ी को रिटेन और रिलीज करने में अभी काफी समय बचा हुआ है. इस पर अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया है.”

ALSO READ: शुभमन नहीं यशस्वी करेंगे ओपनिंग, बुमराह और शमी की जगह 2 गेंदबाज का डेब्यू, बांग्लादेश के खिलाफ रोहित की प्लेइंग XI फाइनल