KL Rahul and Sanjiv Goenka IPL
'कप्तान इसलिए सुनते रहे क्योंकि...केएल राहुल-संजीव गोयनका विवाद पर LSG के खिलाड़ी का बड़ा खुलासा, बताया क्या हुई थी बात

केएल राहुल (KL Rahul): आईपीएल 2024 (IPL 2024) का समापन कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के आईपीएल ट्रॉफी जीतने के साथ ही हुआ था, लेकिन इस आईपीएल में एक ऐसा विवाद हुआ, जिसने सभी को हैरान कर दिया. दरअसल आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंटस (Lucknow Super Giansts) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच मैच के बाद टीम के मालिक संजीव गोयनका (Sanjiv Goenka) और कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) के बीच विवाद देखने को मिला था. टीम के मालिक ने सरेआम ही कप्तान की क्लास लगा दी थी.

संजीव गोयनका की ये हरकत फैंस को पसंद नही आई थी और जब इस घटना की वीडियो वायरल हुई तो फैंस ने केएल राहुल (KL Rahul) का सपोर्ट करते हुए संजीव गोयनका की जबरदस्त क्लास लगाई थी. केएल राहुल और संजीव गोयनका (KL Rahul and Sanjiv Goenka) के बीच क्या विवाद हुआ था अब टीम के एक खिलाड़ी ने इसे सार्वजनिक किया है.

सनराइजर्स हैदराबाद से मिली 10 विकेट की हार के बाद भड़के थे संजीव गोयनका

8 मई 2024 को राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम हैदराबाद में लखनऊ सुपर जायंटस का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से हुई थी. इस मैच में एलएसजी के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. हालांकि कप्तान केएल राहुल का ये फैसला गलत साबित हुआ और टीम को पहले 2 झटके बेहद जल्दी लग गये.

ओपनर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक सिर्फ 2 रन और नंबर 3 पर आए मार्कस स्टोयनिस सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गये. इसके बाद क्रुनाल पंड्या और कप्तान केएल राहुल ने एलएसजी की पारी को संभाला. हालांकि दोनों ने बेहद धीमी बल्लेबाज की, जहां कप्तान केएल राहुल ने 33 गेंदों में सिर्फ 29 रन बनाए, वहीं क्रुनाल पंड्या ने 24 गेंदों के सामना करते हुए सिर्फ 21 रन बनाए.

इन दोनों के बाद निकोलस पूरन और आयुष बडोनी ने तेज बल्लेबाजी किया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. अंत में निकोलस पूरन ने 26 गेंदों में 48 और आयुष बडोनी ने 30 गेंदों में 55 रनों की पारी खेली और स्कोर को निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 165 रनों तक पहुंचाया और सनराइजर्स हैदराबाद के सामने 166 रनों का लक्ष्य रखा.

इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद ने अभिषेक शर्मा के 28 गेंदों में 75 और ट्रेविस हेड के 30 गेंदों में 89 रनों की बदौलत सिर्फ 9.4 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया था. टीम बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में फ्लॉप रही, जिसके बाद टीम का मालिक संजीव गोयनका भड़क गये और बीच मैदान में कैमरे के सामने ही कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) की क्लास लगा दी. केएल राहुल इस दौरान बस बात को खड़े होकर सुनते रहे और कोई प्रतिक्रिया नही दी.

कृष्णप्पा गौतम (Krishnappa Gowtham) ने बताया क्यों शांत होकर सुनते रहे KL Rahul

अभी हाल ही में एक वेबसाइट को इंटरव्यू देते हुए लखनऊ सुपर जायंटस के आलराउंडर कृष्णप्पा गौतम (Krishnappa Gowtham) ने इस राज से पर्दा उठाया है कि दोनों के बीच क्या बातचीत हुई और इतनी फटकार सुनने के बाद भी टीम के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) क्यों इतना शांत रहे. कृष्णप्पा गौतम ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि

“जिस तरह से टीम को हार मिली थी, उसकी वजह से संजीव गोयनका काफी ज्यादा निराश थे. हर एक इंसान के अंदर भावनाएं होती हैं, जिससे उसे गुजरना पड़ता है. केएल राहुल ने उस वक्त पूरे धैर्य के साथ उनकी बात सुनी. उन्होंने इसलिए सुना क्योंकि केएल राहुल को पहले हार के कारणों का विश्लेषण करना था.”

वहीं टीम के मालिक संजीव गोयनका का बचाव करते हुए एलएसजी के आलराउंडर खिलाड़ी कृष्णप्पा गौतम ने कहा कि

“केएल राहुल ने उस वक्त ना तो टीम और ना ही टीम मालिक का पक्ष लिया. संजीव गोयनका की जहां तक बात है तो उन्होंने बहुत ही मेहनत से इस टीम को बनाया है. वो चाहते हैं कि हम हर एक मुकाबला जीतें और इसी वजह से जब टीम को बुरी तरह हार मिली, तो फिर उन्होंने जोश में आकर इस तरह से रिएक्ट कर दिया.”

ALSO READ: आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा फेरबदल, आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स की जर्सी में नजर आयेंगे ये 3 दिग्गज खिलाड़ी !