IPL 2025 Delhi Capitals Captain

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन (IPL 2025 Mega Auction) से पहले दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने अपने कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को रिलीज करके सभी को चौंका दिया था. ऋषभ पंत पिछले 8 सालों से दिल्ली कैपिटल्स की टीम से जुड़े हुए थे. ऋषभ पंत ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत ही दिल्ली कैपिटल्स के साथ किया था. ऋषभ पंत का रिलीज किया जाना सभी की समझ से परे था.

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के टीम का साथ छोड़ने के बाद दिल्ली कैपिटल्स को एक कप्तान की जरूरत थी. रिपोर्ट्स की मानें तो दिल्ली कैपिटल्स ने अपना कप्तान ढूढ़ लिया है और भारत के एक आलराउंडर खिलाड़ी को अपना नया कप्तान नियुक्त कर सकती है.

केएल राहुल हैं आईपीएल 2025 में Delhi Capitals के कप्तान बनने के दावेदार

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने केएल राहुल (KL Rahul) समेत कुल 18 खिलाड़ियों को खरीदा. दिल्ली कैपिटल्स ने केएल राहुल को 14.25 करोड़ की मोटी रकम देकर अपने साथ शामिल किया था. अब दिल्ली कैपिटल्स की टीम को लेकर खबर आ रही है कि फ्रेंचाइजी उनकी जगह दूसरे भारतीय खिलाड़ी को अपना कप्तान बनाने के बारे में सोच रही है.

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने जब केएल राहुल को बतौर विकेटकीपर 14.25 करोड़ में खरीदा था, तो ऐसा माना जा रहा था कि उनका दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान बनना तय है, लेकिन अब ऐसा नही है. ऐसा लगता है कि दिल्ली कैपिटल्स किसी और खिलाड़ी को कप्तान बनाना चाहती है और केएल राहुल को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका में रखना चाहती है.

अक्षर पटेल को कप्तान बनाने के बारे में सोच रही है दिल्ली कैपिटल्स

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने जब ऋषभ पंत को रिलीज किया था, तो उस दौरान फ्रेंचाइजी ने अक्षर पटेल को रिटेन करने का फैसला किया था. दिल्ली कैपिटल्स ने अक्षर पटेल को रिटेन करने के लिए 16.5 करोड़ रूपये खर्च किए थे, जो केएल राहुल की कीमत से 2.25 करोड़ अधिक है. ऐसे में फ्रेंचाइजी शायद अक्षर पटेल को कप्तान बनाने का फैसला आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले ही कर चुकी थी.

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने अभी तक इस बात की अधिकारिक पुष्टि नही की है कि आईपीएल 2025 में अक्षर पटेल या केएल राहुल एवं फाफ डू प्लेसिस में से कप्तान कौन होगा, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के करीबी सूत्र का माने तो फ्रेंचाइजी अक्षर पटेल को कप्तान बनाने का सोच रही है.

अक्षर पटेल (Axar Patel) के अब तक के आईपीएल करियर पर नजर डालें तो उन्होंने 5 सीजन पंजाब किंग्स और 6 सीजन दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेला है, इस दौरान उन्होंने 150 आईपीएल मैचों में 21.46 के औसत और 130.87 के स्ट्राइक रेट से कुल 1653 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 66 रनों का रहा है. वहीं गेंदबाजी में उन्होंने 148 पारियों में 123 विकेट झटके हैं.

ALSO READ: एडिलेड टेस्ट हारते ही BCCI ने की मोहम्मद शमी के वापसी की तैयारी? जसप्रीत बुमराह के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलिया में करेंगे तांडव