KL RAHUL ON AXAR PATEL
अक्षर पटेल के दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान बनने के बाद केएल राहुल ने तोड़ी चुप्पी, कहा "मै हमेशा......

KL Rahul: आईपीएल 2025 (IPL 2025) की शुरुआत अगले हफ्ते शुरू हो रही है. आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च को केकेआर और आरसीबी (KKR vs RCB) के मैच से हो रही है. होली के शुभ अवसर पर दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम ने अपने कप्तान के नाम का ऐलान कर दिया है. दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 के लिए अपने कप्तान के नाम का ऐलान किया है.

दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 के लिए अक्षर पटेल (Axar Patel) अपना कप्तान बनाया है. वहीं केएल राहुल (KL Rahul) के पास अनुभव होने के बावजूद उन्हें नजरअंदाज किया गया, जिस पर अब केएल राहुल ने अपनी चुप्पी तोड़ी है.

अक्षर पटेल को कप्तान बनाए जाने पर बोले KL Rahul

केएल राहुल (KL Rahul) के पास कप्तानी का अच्छा ख़ासा अनुभव मौजूद है. केएल राहुल ने पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंटस की कप्तानी की है. हालांकि इसके बावजूद दिल्ली कैपिटल्स की फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2025 के लिए अपना कप्तान नियुक्त नही किया है. फ्रेंचाइजी ने अपने पुराने खिलाड़ी अक्षर पटेल को ही कप्तान बनाए रखने का फैसला किया है.

अक्षर पटेल के दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान बनाए जाने के बाद एक पोस्ट किया है. अक्षर पटेल के सपोर्ट में केएल राहुल ने एक पोस्ट करते हुए लिखा कि

“बधाई हो बापू. इस यात्रा में आपको शुभकामनाएं और हमेशा आपके साथ.”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Delhi Capitals (@delhicapitals)

केएल राहुल का आईपीएल करियर रहा है बेहद शानदार

आईपीएल 2025 से पहले आईपीएल 2022 से लेकर आईपीएल 2024 तक लखनऊ सुपर जायंटस का कप्तान थे, उसके पहले उन्होंने 2 सालों तक पंजाब किंग्स की कप्तानी की है. वहीं उसके पहले वो विराट कोहली की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तानी में खेला है.

आरसीबी का हिस्सा बनने से पहले केएल राहुल 3 सीजन तक सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के लिए खेल चुके थे. केएल राहुल (KL Rahul) ने अपने करियर की शुरुआत 2013 में आरसीबी के साथ किया था, उसके बाद 2014 और 2015 से वो सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते नजर आए. वहीं इसके बाद 2016 में वो आरसीबी का हिस्सा एक बार फिर बने.

केएल राहुल ने इस दौरान 132 मैच खेले हैं और 123 पारियों में 45.46 की औसत से 4683 रन बनाए हैं. इस दौरान केएल राहुल के बल्ले से 4 शतक और 37 अर्द्धशतक निकले हैं.

ALSO READ: बड़ी खबर: IPL 2025 से ठीक पहले मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका, जसप्रीत बुमराह इतने मैचों से हो सकते हैं बाहर!