आईपीएल 2025 को लेकर सभी 10 टीमों ने अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट बीसीसीआई को सौंप दी। जिसके बाद भारतीय टीम के स्टार KL Rahul को लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका के एक बयान से जोड़ा जा रहा है। बतौर कप्तान इस फ्रेंचाइजी से खेलने वाले राहुल को टीम ने रिलीज भी कर दिया है।
KL Rahul को लेकर बोले संजीव गोयनका
IPL 2024 के सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स टीम का प्रदर्शन बेहद औसत दर्जे का रहा था। जिसका जिम्मेदार फ्रेंचाइजी के मालिक संजीव गोयनका ने कप्तान केएल राहुल को माना था। जिसके कारण ही हैदराबाद के खिलाफ शर्मनाक हार के बाद मैदान पर ही वो KL Rahul से बहस करते हुए नजर आ रहे थे। जिसके बाद से ही इन दोनों के रिश्ते बेहद खराब अब हो गए थे। जिसके बाद अब आईपीएल 2025 को लेकर जब फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर दिया।
जिसके बाद ही आधिकारिक ऐलान करते हुए संजीव गोयनका ने कहा कि वो टीम में ऐसे खिलाड़ियों को रिटेन करना चाहते थे, जोकि जीतने का माइंडसेट रखते हो और अपने लिए नहीं बल्कि टीम के लिए खेलना चाहते हो। इस बयान में उन्होंने कहीं भी KL Rahul का जिक्र नहीं किया लेकिन सोशल मीडिया पर फैंस का मानना है कि संजीव गोयनका ने उनपर तंज कसा है। जिसके कारण ही अब एक बहस भी छिड़ गई है।
लखनऊ सुपर जायंट्स ने इन खिलाड़ियों को किया रिटेन
कप्तान KL Rahul को रिलीज करने के बाद फ्रेंचाइजी ने सबसे पहले वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन को रिटेन किया है। जिन्हें फ्रेंचाइजी पूरे 21 करोड़ रूपए में अपने साथ जोड़ रही है। इसके अलावा स्पिन गेंदबाज रवि बिश्नोई और तेज गेंदबाज मंयक यादव को भी 11-11 करोड़ में रिटेन किया गया है।
इन 3 नामों के अलावा 4-4 करोड़ में अनकैप्ड खिलाड़ी मोहसिन खान और आयुष बदोनी को भी अपने साथ बनाए रखा है। जिसके कारण ही आईपीएल 2024 के मेगा ऑक्शन से पहले लखनऊ टीम की गेंदबाजी अच्छी नजर आ रही है। हालांकि मोहसिन खान और मंयक यादव के फिटनेस पर अक्सर सवाल खड़े होते रहे हैं।